आईपीएल 2024 जारी है लेकिन बीसीसीआई अगले साल की तैयारी में लग गया है। आईपीएल 2025 से पहले इस साल के आखिर में मेगा ऑक्शन होने वाला है। इस मेगा ऑक्शन के लिए बीसीसीआई रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की संख्या बनाने के बारे में विचार कर रही है। हालांकि, दो फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) इसे लेकर सहमत नहीं हैं। इसके लिए अगले हफ्ते सभी फ्रैंचाइजी की अगले हफ्ते अहमदाबाद में बैठक होने वाली है।
8 खिलाड़ियों को रिटेन करने का विचार
सूत्र के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिखा, ‘चीजें अभी शुरुआती स्टेज पर है। बोर्ड लीग को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है। इसमें प्लेयर रिटेंशन अहम है। ज्यादातर टीम मालिक इस फैसले के समर्थन में हैं कि वह ऑक्शन से पहले 8 प्लेयर्स को रिटेन कर पाएं।’
पिछले मेगा ऑक्शन के बाद कई टीमों को परेशानी झेलनी पड़ी थी। खासतौर पर दिल्ली कैपिटल्स। इस टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले एक मजबूत टीम तैयार की थी जिसने 2020 के फाइल में जगह बनाई थी। हालांकि मेगा ऑक्शन के बाद उन्हें काफी खिलाड़ियों को खोना पड़ा। ऐसी टीमें 8 खिलाड़ियों को रिटेन करने की बात का विरोध कर सकती है। इन टीमों को ऐसा लगता है कि 8 खिलाड़ियों को रिटेन करने से ऑक्शन में बड़े नाम नहीं होंगे जिससे उनके लिए मजबूत टीम बनाना मुश्किल होगा।
पिछले साल अलग थे नियम
पिछले साल टीमों को ऑक्शन में चार खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका दिया गया था। वहीं एक खिलाड़ी को राइट टू मैच कार्ड के साथ अपने साथ जोड़ा जा सकता था। ऐसे में टीमों को पांच खिलाड़ियों को रिटेन का मौका दिया गया जिसमें अधिकतम दो विदेशी खिलाड़ी हो सकते थे। अब यह संख्या
पर्स की रकम भी बढ़ाना चाहती हैं फ्रेंचाइजीस
इसके अलावा टीमों ने यह भी मांग की है कि खिलाड़ियों की सैलरी को 90 करोड़ से बढ़ाकर 100 कर दिया जाए। सूत्र ने कहा, ‘कुछ लोगों को लगता है कि यह ठीक नहीं है कि मुख्य टीम को इतनी बार जल्दी-जल्दी तोड़ दिया जाए। अब तक आरटीएम और विदेशी रिटेंशन को लेकर कुछ फैसला नहीं किया गया है।’