Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore match: आज 27 मई को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का एक बेहद अहम मुकाबला होने जा रहा है, जहां लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से होगा। यह मैच न केवल दोनों टीमों के लिए बल्कि पूरे प्लेऑफ परिदृश्य के लिए निर्णायक साबित होगा। इस मुकाबले का नतीजा तय करेगा कि क्वालिफायर 1 में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के साथ कौन सी टीम खेलेगी और एलिमिनेटर में किन दो टीमों की टक्कर होगी। आइए, इस रोमांचक समीकरण को विस्तार से समझते हैं और यह भी जानते हैं कि अगर बारिश ने खेल में खलल डाला तो किसे फायदा होगा।

IPL 2025 LSG vs RCB LIVE Score: Watch Here

जीत के साथ सम्मानजनक विदाई चाहेगी लखनऊ

लखनऊ सुपर जायंट्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन उनकी नजर इस सीजन को शानदार अंदाज में खत्म करने पर है। दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा है। अगर आरसीबी आज जीत दर्ज करती है, तो वह अपने 19 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान पक्का कर लेगी और क्वालिफायर 1 में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। क्वालिफायर 1 की विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी, जबकि हारने वाली टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिए एक और मौका मिलेगा। यह मौका होगा क्वालिफायर 2, जहां हारने वाली टीम का सामना एलिमिनेटर की विजेता से होगा।

अगर आरसीबी हारी तो क्या होगा?

वर्तमान में आरसीबी के 14 मैचों में 17 अंक हैं। जीत के साथ उनके 19 अंक हो जाएंगे और वे गुजरात टाइटंस (18 अंक) को पछाड़कर दूसरे स्थान पर काबिज हो जाएंगे। लेकिन अगर रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा, तो इसका सीधा फायदा गुजरात टाइटंस को होगा। गुजरात टाइटंस के पास पहले से ही 18 अंक हैं, और वे आरसीबी की हार के बाद टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।

वहीं, मुंबई इंडियंस (एमआई) की स्थिति की बात करें तो पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद वे टॉप-2 की दौड़ से बाहर हो चुके हैं। अब उन्हें हर हाल में एलिमिनेटर खेलना होगा, जहां उनका सामना एक अन्य मजबूत टीम से होगा।

बारिश बनी विलेन तो किसका होगा फायदा? Who will benefit if it rains during the match?

लखनऊ के मौसम की बात करें तो आज आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है और बारिश की आशंका भी जताई जा रही है। अगर बारिश के कारण यह मैच रद्द होता है, तो इसका सबसे बड़ा फायदा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मिलेगा। इस स्थिति में आरसीबी और गुजरात टाइटंस के 18-18 अंक हो जाएंगे, लेकिन नेट रन रेट (NRR) के मामले में आरसीबी (0.255) गुजरात (0.254) से मामूली अंतर से आगे है। यह छोटा सा अंतर आरसीबी को क्वालिफायर 1 में जगह दिला सकता है।

क्या है इस मैच की अहमियत?

यह मुकाबला न केवल आरसीबी और गुजरात टाइटंस के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि पूरे प्लेऑफ परिदृश्य को प्रभावित करेगा। लखनऊ सुपर जायंट्स भले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो, लेकिन उनके पास आरसीबी की राह मुश्किल करने का मौका है। दूसरी ओर आरसीबी अपने स्टार खिलाड़ियों के दम पर इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है और क्वालिफायर 1 में जगह पक्की करने के लिए बेताब है।

आईपीएल 2025 प्लेऑफ का शेड्यूल

  • 29 मई: क्वालिफायर 1: पंजाब किंग्स बनाम (अभी तय नहीं), मुल्लांपुर
  • 30 मई: एलिमिनेटर: मुंबई इंडियंस बनाम (अभी तय नहीं), मुल्लांपुर
  • 1 जून: क्वालिफायर 2: क्वालिफायर 1 की हारने वाली टीम बनाम एलिमिनेटर की विजेता, नरेंद्र मोदी स्टेडियम
  • 3 जून: फाइनल: क्वालिफायर 1 और क्वालिफायर 2 की विजेता टीमें, नरेंद्र मोदी स्टेडियम