IPL 2025 LSG Analysis Playing 11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स 7वें नंबर पर रही थी। उसने सीजन की शुरुआत पहले 4 में से 3 मैच जीतकर की थी। इसके बाद वह लगातार 2 से ज्यादा मैच नहीं जीत पाई। 4 टीमों के 14-14 अंक थे। लखनऊ का रन रेट (-0.667) भी सबसे खराब रहा। ऐसे में वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई। आईपीएल 2022 और 2023 में वह प्लेऑफ में पहुंची थी।

मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को रिलीज कर दिया। 27 करोड़ रुपये में ऋषभ पंत को खरीदा और कप्तान बनाया। आईपीएल 2025 में लखनऊ का पहला मैच पंत की पूर्व टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ विशाखापत्तनम में होगा। मिडिल ऑर्डर में एडेन मार्करम और शाहबाज अहमद मध्यक्रम में निकोलस पूरन और आयुष बदोनी जैसे विकल्प हैं।

डेविड मिलर और अब्दुल समद जैसे मैच फिनिशर

लखनऊ के पास डेविड मिलर और अब्दुल समद जैसे मैच फिनिशर हैं। एलएसजी के पास मैथ्यू ब्रीट्जके भी हैं, जिन्होंने वनडे डेब्यू पर साउथ अफ्रीका के लिए 150 रन ठोके थे। मिचेल मार्श को आईपीएल 2025 में केवल बल्लेबाज के रूप में खेलने की मंजूरी मिली है। वह ओपनिंग कर सकते हैं, लेकिन इससे एलएसजी को एक ऑलराउंडर या अतिरिक्त गेंदबाज की कमी खल सकती है।

चारों प्रमुख तेज गेंदबाज चोटिल

लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी आक्रमण भारतीय खिलाड़ियों पर निर्भर है। मयंक यादव, मोहसिन खान को रिटेन किया गया था। इसके आलावा आवेश खान और आकाश दीप तेज गेंदबाज के तौर पर विकल्प हैं। चारों खिलाड़ी चोट से उबर रहे हैं।

रवि बिश्नोई के तौर पर बेहतरीन स्पिनर

प्रिंस यादव (सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज), आकाश सिंह और राजवर्धन हंगरगेकर को मौका मिल सकता है। टीम के पास रवि बिश्नोई के तौर पर बेहतरीन स्पिनर हैं। उन्हें रिटेन किया गया था। लखनऊ के पास केवल 6 विदेशी खिलाड़ी हैं। इनमें से एक वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ हैं। वह खेलते दिख सकते हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11

अर्शिन कुलकर्णी, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, राजवर्धन हंगरगेकर, रवि बिश्नोई, शमर जोसेफ।

इम्पैक्ट प्लेयर

आकाश सिंह और प्रिंस यादव।

ये है आईपीएल 2025 के स्क्वाड और शेड्यूल समेत अन्य जानकारी

यहां देखें पूरा शेड्यूल, टाइमिंग, शहर और टीमों की पूरी डिटेल्स
ये है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है लखनऊ सुपर जायंट्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है कोलकाता नाइट राइडर्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है पंजाब किंग्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल