इंडियन प्रीमियर लीग की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ी खुशखबरी मिली है। टीम ने शनिवार को गुजरात जायंट्स के खिलाफ जीत हासिल की और अब उसका युवा तेज गेंदबाज टीम में वापसी करने वाला है। अपनी रफ्तार के लिए पहचाने जाने वाले मयंक यादव जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे और एक्शन में नजर आएंगे।

मयंक यादव 11 करोड़ रुपए में हुए रिटेन

मयंक यादव को 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया था। वह काफी समय से बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में रिहैब कर रहे थे। अब उन्हें वहां से आईपीएल खेलने के लिए ग्रीन लाइट मिल गई है। इंडिया टुडे रिपोर्ट के मुताबिक मयंक टीम में शामिल हो जाएंगे लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स का कोचिंग स्टाफी ही आखिरी फैसला लेगा। । लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस समय छह मैचों में से चार में जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है।

मयंक यादव हुए थे चोटिल

अपनी स्पीड के लिए मशहूर मयंक बांग्लादेश के खिलाफ भारत की घरेलू टी-20 सीरीज के दौरान पीठ में चोट लगने की वजह से काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं।  मयंक यादव को लंबर स्ट्रेस इंजरी थी। ऐसी उम्मीद जताई गई थी कि अप्रैल के दूसरे हफ्ते में वह रिकवर हो जाएंगे। ऐसा ही हुआ। वह लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पहले चार मैचों में नजर नहीं आए लेकिन अब जल्द ही प्लेइंग इलेवन या कम से कम इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर दिख सकते हैं।

तेज गेंदबाज मयंक यादव पिछले सीजन में काफी लोकप्रिय हुए। उन्होंने अपनी रफ्तार से सभी को काफी प्रभावित किया था। उनकी रफ्तार ने काफी कहर मचाया था। मयंक ने लगातार 150 से ज्यादा की रफ्तार से गेंदे फेंकी थीं और लगातार दो मैच में प्लेयर ऑफ द मैच साबित हुए थे। उनकी तुलना कई दिग्गज गेंदबाजों से होने लगी थी। इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया में डेब्यू के लिए भी न्योता आ गया था।