Mumbai Indians vs Gujarat Titans Eliminator Match: मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 228 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत खराब रही। पहले शुभमन गिल पवेलियन लौटे और फिर कुसल मेंडिस ने अजीबोगरीब तरीके से अपना विकेट गंवा दिया। कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा तो बस इतना कह पाए कि भाई… ये तो खुद ही पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है! आइए, जानते हैं क्या हुआ।
दरअसल, कुसल मेंडिस 10 गेंदों में 20 रन बनाकर अच्छा खेल रहे थे। लेकिन सातवें ओवर की दूसरी गेंद ने उनका खेल बिगाड़ दिया। मिचेल सैंटनर गेंदबाजी कर रहे थे और कुसल ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। वो पहले से ही विकेट के काफी करीब थे और शॉट मारते वक्त उनका पैर फिसल गया। अगले ही पल उनका पैर स्टंप्स से जा टकराया और अंपायर ने हिट विकेट का इशारा कर दिया। अंपायर भी सोच में पड़ गए कि ये क्या हो गया!
VIDEO: बेयरस्टो आए और छाए, पर्पल कैप रेस में शामिल गेंदबाज को 1 ही ओवर में ठोक दिए 26 रन
कुसल के लिए ये आईपीएल का डेब्यू मैच था, क्योंकि उन्होंने पहले कभी इस लीग में कदम नहीं रखा था। गुजरात टाइटंस को उनसे काफी उम्मीदें थीं, लेकिन इस मैच में वो फ्लॉप रहे। बल्ले से तो निराश किया ही साथ ही फील्डिंग में भी दो कैच छोड़ दिए। इसका फायदा मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने जमकर उठाया और 50 गेंदों में 81 रनों की तूफानी पारी खेल डाली।
मैच की बात करें तो हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। रोहित की धुआंधार पारी और डेब्यूटेंट जॉनी बेयरस्टो की आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर मुंबई ने 5 विकेट खोकर 228 रन ठोके। गुजरात टाइटंस के सामने अब 229 रनों का विशाल लक्ष्य था।
रोहित शर्मा IPL 300 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने, गुजरात के खिलाफ दिखाया रौद्र रूप; 7 हजार रन किए पूरे
कुसल मेंडिस के लिए ये मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। पहले ही मैच में फ्रेंचाइजी को निराश करने के बाद उनका ये आईपीएल सीजन शायद और मुश्किलों भरा हो सकता है। अब देखना ये है कि क्या वो अगले मैचों में वापसी कर पाते हैं या नहीं!