IPL 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल ने टी20 टीम में वापसी की इच्छा जाहिर की साथ ही उन्होंने बताया कि लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ उन्होंने क्यों छोड़ा। केएल राहुल शानदार बल्लेबाज हैं, लेकिन वो अब तक अपनी प्रतिभा का पूरी क्षमता का साथ उपयोग करने में कामयाब नहीं हो पाए हैं और क्रिकेट के हर प्रारूप में वो खुलकर बल्लेबाजी करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

नई शुरुआत करना चाहते हैं केएल राहुल

केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स को छोड़ने के अपने फैसले के बारे में बात करते हुए स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि वो नए सिरे से शुरुआत करना चाहते हैं और ऐसे विकल्प की तलाश कर रहे हैं जहां वो खुलकर खेल सकें। उन्होंने कहा कि वो एक हल्का माहौल टीम के लिए चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं नए सिरे से शुरुआत करना चाहता था और अपने विकल्पों को तलाशना चाहता था। मैं वहां जाकर खेलना चाहता था जहां मुझे कुछ आजादी मिल सके और टीम का माहौल ऐसा हो जहां आप कुछ हल्का महसूस कर सकें और कभी-कभी आपको बस आगे बढ़कर अपने लिए कुछ अच्छा खोजने की जरूरत होती है।

भारतीय टी20 टीम में वापसी है लक्ष्य

केएल राहुल ने आगे कहा कि उन्हें पता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर वह कहां खड़े हैं और उन्होंने माना कि अगला आईपीएल सीजन उन्हें अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाने का मंच देगा। उन्होंने अपनी बात साफ करते हुए कहा कि वह भारतीय टी20 टीम में वापसी करना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि आप जानते हैं कि मैं कुछ समय से टी20 टीम से बाहर हूं और मुझे पता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर मैं कहां खड़ा हूं। मुझे पता है कि वापसी के लिए मुझे क्या करना होगा। इसलिए मैं इस आईपीएल सीजन का इंतजार कर रहा हूं। आप जानते हैं यह मुझे वह मंच देगा जिससे मैं वापस जाकर अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा सकूं और मेरा लक्ष्य निश्चित रूप से भारतीय टी20 टीम में वापसी करना है।