इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का 39वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा। आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का अब तक अभियान बहुत बढ़िया नहीं रहा है। उसने अब तक 7 मैच खेले हैं, लेकिन सिर्फ 3 में ही जीत हासिल कर पाई है।

BCCI Contracts List 2025: यहां देखें 34 खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

यहां तक कि वह आईपीएल इतिहास के सबसे कम लक्ष्यों में से एक का पीछा करने में भी विफल रही। वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में छठे नंबर पर है। केकेआर (KKR) अपने खराब अभियान को फिर से पटरी पर लाने के लिए बेताब है।

गुजरात टाइटंस शानदार फॉर्म में है। उसने 7 में से 5 मैच में जीत हासिल की है और 10 अंकों के साथ आईपीएल 2025 की अंक तालिका में शीर्ष पर है। केकेआर के लिए ऐसे में यह मैच एक अहम मोड़ हो सकता है। मतलब ईडन गार्डन में एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद की जा सकती है।

Kolkata Knight Riders Vs Gujarat Titans Playing 11 Prediction In Hindi

तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल में अब तक 259 मैच खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 4 मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ ही खेले हैं। इसमें भी सिर्फ 3 का ही नतीजा निकल पाया। गुजरात टाइटंस ने किसी भी दूसरी टीम के साथ इतनी कम बार नहीं खेला है।

Kolkata Knight Riders Playing 11 Prediction In Hindi

कोलकाता नाइट राइडर्स कैंप से किसी चोट या अनुपलब्धता संबंधी समस्या की सूचना नहीं है। सुनील नरेन ने 12 गेंद में दो बार शुभमन गिल को आउट किया है। शुभमन गिल ने उनके खिलाफ सिर्फ 13 रन ही बनाए हैं। वेस्टइंडीज़ के इस ऑलराउंडर ने जोस बटलर के बल्ले को भी शांत रखा है।

सुनील नरेन ने बटलर को 57 गेंद में सिर्फ 61 रन दिये और 1 बार आउट भी किया। हालांकि, वरुण चक्रवर्ती समेत KKR के अन्य गेंदबाजों के खिलाफ बटलर का रिकॉर्ड शानदार है। गुजरात टाइटंस भी अपने शीर्ष क्रम पर ज्यादा निर्भर है। इसे देखते हुए सुनील नरेन इस मैच में अहम खिलाड़ी होंगे।

Gujarat Titans Playing 11 Prediction In Hindi

गुजरात टाइटंस कैंप की बात करें तो कगिसो रबाडा व्यक्तिगत कारणों से घर वापसी के बाद अब तक नहीं लौटे हैं। गुजरात टाइटंस का इस सीजन स्पिन के खिलाफ सबसे अच्छा औसत (52.37) और स्ट्राइक रेट (162.4) है। इस साल किसी भी टीम के शीर्ष तीन में से उनका सबसे अच्छा संचयी औसत (49.72) भी है। आईपीएल 2025 के सर्वश्रेष्ठ स्पिन आक्रमण के खिलाफ वे कैसे खेलते हैं, यह महत्वपूर्ण होगा।

जोस बटलर न केवल अपनी शानदार फॉर्म बल्कि केकेआर के गेंदबाजों के खिलाफ अनुकूल स्ट्राइक रेट के कारण भी अहम कड़ी होंगे। वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ उनका स्ट्राइक-रेट 190 का है। एनरिक नॉर्खिया के खिलाफ यह 212.50 और आंद्रे रसेल के खिलाफ 215.78 तक बढ़ जाता है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने गत चैंपियन के खिलाफ दो IPL शतक भी लगाए हैं। खास यह है कि वे दोनों शतक ईडन गार्डन पर ही आये हैं।

ये हैं कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित XII (इम्पैक्ट प्लेयर्स समेत): सुनील नरेन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्खिया, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

गुजरात टाइटंस की संभावित XII (इम्पैक्ट प्लेयर समेत): शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा/वाशिंगटन सुंदर।

IPL 2025, KKR vs GT Dream11 Team Playing 11 Number 1: आईपीएल 2025, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच की ड्रीम11 टीम की प्लेइंग 11 नंबर 1

  • कप्तान: जोस बटलर।
  • उप कप्तान: अजिंक्य रहाणे।
  • विकेटकीपर: जोस बटलर, क्विंटन डिकॉक।
  • बल्लेबाज: अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शुभमन गिल, साई सुदर्शन।
  • ऑलराउंडर: सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर।
  • गेंदबाज: प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।

IPL 2025, KKR vs GT Dream11 Team Playing 11 Number 2: आईपीएल 2025, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच की ड्रीम11 टीम की प्लेइंग 11 नंबर 2

  • कप्तान: सुनील नरेन।
  • उप कप्तान: साई सुदर्शन।
  • विकेटकीपर: जोस बटलर, क्विंटन डिकॉक।
  • बल्लेबाज: शुभमन गिल, साई सुदर्शन, अजिंक्य रहाणे।
  • ऑलराउंडर: सुनील नरेन, आंद्रे रसेल।
  • गेंदबाज: वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज।