इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 की शुरुआत कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम पर कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले मैच से होगी। मैच से पहले कोलकाता की टीम में एक और गेंदबाजी की एंट्री हुई। इसकी जानकारी फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने X पर एक वीडियो पोस्ट किया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने वीडियो का कैप्शन दिया, अपडेट है। हमने अपने स्क्वॉड में एक और गेंदबाज को शामिल किया है। वीडियो में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक रिंकू सिंह को गेंदबाजी करते देखा गया। रिंकू सिंह ने वीडियो में बताया कि उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली से गेंदबाजी करना सीखा।

वीडियो में एंकर रिंकू पूछते हैं, रिंकू भईया बॉलिंग कर रहे हो? रिंकू सिंह कहते हैं, हां हां। मोईन (अली) भाई से सीख रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि कौन से गेंद डाल रहे हो, तो उन्होंने बताया, ऑफ ब्रेक। तभी मोईन अली रिंकू सिंह को निर्देश देते हैं। रिंकू सिंह से मोईन अली कहते हैं, थोड़ा आगे सा डालो। इस पर रिंकू सिंह पूछते हैं, और आगे से भईया?

मोईन अली इशारे से बताते हैं। इसके बाद रिंकू सिंह विकेट पर गेंदबाजी करते हैं। हालांकि, फॉलो थ्रू के दौरान कहते हैं, अरे ऐसे जा ही नहीं रहा। इस पर मोईन अली फिर उनकी हौसलअफाजाई करते हैं और रिंकू सिंह की अगली गेंद सीधा स्टम्प पर जा लगती है।

यह ब्रेकिंग न्यूज है। अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें…