Sunrisers Hyderabad Vs Mumbai Indians: आईपीएल 2025 के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने पैट कमिंस की अगुआई वाली सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। हार्दिक पंड्या का यह फैसला सही साबित हुआ, क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद ने पावरप्ले के भीतर ही अपने 4 विकेट गंवा दिये। सनराइजर्स हैदराबाद पावरप्ले में सिर्फ 24 रन ही बना पाई। यह इस सीजन किसी भी टीम का पावरप्ले में न्यूनतम स्कोर है, लेकिन इशान किशन सनराइजर्स हैदराबाद को इस शर्मिंदगी से बचा सकते थे।
Indian Premier League, 2025
Sunrisers Hyderabad
143/8 (20.0)
Mumbai Indians
146/3 (15.4)
Match Ended ( Day – Match 41 )
Mumbai Indians beat Sunrisers Hyderabad by 7 wickets
इशान किशन 4 गेंद में 1 रन बनाकर दीपक चाहर की गेंद पर विकेट के पीछे रयान रिकेलटन के हाथों कैच हुए। हालांकि, इशान किशन जरा सी होशियारी दिखाते तो वह न सिर्फ अपना विकेट बचा लेते बल्कि जिस गेंद पर वह आउट दिये गए उसको वाइड भी करा देते। दरअसल, दीपक चाहर की जिस गेंद पर इशान किशन को आउट दिया गया लेग स्टम्प पर बैक ऑफ गुड लेंथ थी।
पहले भी लगा था गेंद बाहर जा रही है
इशान ने ग्लांस का प्रयास किया, लेकिन विकेटकीपर ने कैच किया। हालांकि, ऐसा लगा कि गेंद बाहर जा रही थी। इशान ने आउट देने से पहले ही चलना शुरू कर दिया। उस समय अंपायर ने अपना हाथ आंशिक रूप से उठाया था। और फिर MI के खिलाड़ियों ने कैच के लिए पूछताछ की। इसके बाद अंपायर ने अपनी अंगुली पूरी तरह से उठाई और इशान किशन भी चले गए।
इशान DRS लेते तो बचा लेते अपना विकेट
दीपक चाहर के गेंद फेंकने के बाद हार्दिक की ओर से हल्की अपील आई थी, लेकिन विकेटकीपर या गेंदबाज की ओर से ऐसा कुछ नहीं किया गया था। अब क्लाइमेक्स की बारी थी। अल्ट्राएज रिप्ले आया। उसमें दिखा कि इशान किशन का बल्ला गेंद पर लगा ही नहीं था! इशान किशन इस बात से खुद को बेहद शर्मिंदा महसूस कर रहे होंगे। यदि वह DRS लेते तो न सिर्फ अपना विकेट बचा लेते, बल्कि उस गेंद को भी वाइड करार दिया जाता।
इशान किशन के इस विकेट की स्टार स्पोर्ट्स ने वीडियो क्लिप भी जारी की। नीचे आप उस वीडियो क्लिप को देखकर खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज से अनजाने में कितनी बड़ी गलती हो गई।