इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) शुरू होने में 10 दिन से भी कम समय है। 2008 में शुरू हुआ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का यह फ्रेंचाइजी क्रिकेट टूर्नामेंट विवादों के कारण भी सुर्खियों में रहा है। चाहें वह हरभजन सिंह का श्रीसंत को थप्पड़ मारना हो या अभिनेता शाहरुख खान का वानखेड़े में बैन होना आईपीएल में खूब विवाद हुए हैं। लीग में फिक्सिंग कांड भी सामने आ चुका है। आइए जानते हैं इन विवादों के बारे में:
थप्पड़ कांड
मामला आईपीएल 2008 का है। किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) [अब पंजाब किंग्स (PBKS)] और मुंबई इंडियंस के बीच मैच था। मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर हरभजन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे, जबकि पंजाब के लिए श्रीसंत अपनी गेंदबाजी से अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। श्रीसंत ने हरभजन सहित मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों पर टिप्पणी की। किंग्स इलेवन पंजाब ने मैच जीत लिया और दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे, तभी श्रीसंत को हरभजन ने थप्पड़ जड़ दिया। कैमरे पर श्रीसंत को रोते देखा गया। हरभजन को तुरंत पूरे सीजन के लिए बैन कर दिया गया । बाद में श्रीसंत ने कहा कि यह थप्पड़ नहीं बल्कि धक्का था। श्रीसंत और भज्जी ने फिर से दोस्त बनकर मामले को सुलझा लिया।
रेव पार्टी
पुणे वारियर्स 2011 में आईपीएल फ्रेंचाइजी बनी और 2013 में समाप्त हो गई। भले टीम का मैदान पर प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन मैदान के बाहर की गतिविधियों ने विवाद खड़ा कर दिया। वेन पार्नेल (साउथ अफ्रीका) और राहुल शर्मा (भारत) कई फिल्मी हस्तियों के साथ एक पार्टी में पाए गए। पुलिस ने उस जगह पर छापा मारा और दो खिलाड़ियों के साथ कुछ और लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों खिलाड़ियों ने नशीले पदार्थों का सेवन करने से इन्कार कर दिया, लेकिन बाद में उनका टेस्ट पॉजिटिव आया, लेकिम कोई कार्रवाई नहीं की गई। राहुल शर्मा ने हाल ही में इंडियन मास्टरिस लीग में हैट्रिक ली थी।
वानखेड़े में बैन हुए शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह कह जाने वाले और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) फ्रेंचाइजी के मालिक शाहरुख खान 2012 के आईपीएल मुकाबलों में से एक के दौरान विवादों में आ गए थे। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अनुसार शाहरुख नशे की हालत में शोर मचाते हुए स्टेडियम में घुसे थे। उन्होंने सुरक्षाकर्मी विकास दलवी को गाली दी थी, जिन्होंने शाहरुख को खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में प्रवेश न करने की चेतावनी दी थी। शाहरुख नहीं माने। इससे स्टेडियम में काफी हलचल मच गई और लोगों ने शाहरुख को दलवी पर हमला करने से रोक दिया। शाहरुख ने अपना बचाव करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को लेने स्टेडियम आए थे और दलवी ने मराठी में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। एमसीए ने शाहरुख को अगले पांच वर्षों (2017 तक) के लिए अपने वानखेड़े में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया। हालांकि, 2015 में यह प्रतिबंध हटा लिया गया था।
स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी
2013 में आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी की घटना सामने आई। यह जांच महीनों तक चली और तब बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के दरवाजे पर आ पहुंची। दिल्ली पुलिस ने बुकी सुनील भाटिया को गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस ने सुनील की सूचना के आधार पर हैदराबाद में 24 मई,2013 को याहिया मोहम्मद को गिरफ्तार किया। अहमदाबाद क्राइम पुलिस ने 25 मई, 2013 को अहमदाबाद में एक और सट्टेबाज विनोद मूलचंदानी को गिरफ्तार किया उसके पास से उपकरण और नकदी जब्त की। सट्टेबाजों से मिली सूचना के आधार पर स्पॉट फिक्सिंग के लिए विंदू दारा सिंह को गिरफ्तार किया गया।
गुरुनाथ मयप्पन गिरफ्तार
विंदू के कॉल रिकॉर्ड के आधार पर गुरुनाथ मयप्पन को 24 मई को गिरफ्तार किया गया। वह श्रीनिवासन के दामाद हैं। कुल मिलाकर, स्पॉट फिक्सिंग के लिए तीन खिलाड़ियों और 14 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया। तीन खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स से श्रीसंत, अजित चंदिला और अंकित चव्हाण थे। इन्हें बैन कर दिया गया। राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक राज कुंद्रा से फिक्सिंग के लिए पूछताछ की गई। सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद से श्रीनिवासन को 13 अक्टूबर को अपने पद से इस्तीफा देने का आदेश दिया। सभी आरोपी आज की तारीख में जेल से रिहा हो चुके हैं।
शेन वॉर्न बियर विवाद
2008 में शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल का खिताब जीता था। 2009 में यह दिग्गज विवादों में फंस गया था। तब आईपीएल साउथ अफ्रीका में हो रहा था। डरबन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में वॉर्न टीवी पर एक दर्शक से बीयर लेकर पीते पकड़े गए थे। स्ट्रेटजिक टाइम आउट के तुरंत बाद की यह घटना थी। तब राजस्थान रॉयल्स की सह-मालिक शिल्पा शेट्टी ने शेन वॉर्न ने मैच के दौरान मैदान पर शराब पीने की बात से इन्कार कर दिया था। शिल्पा ने कहा कि वॉर्न दर्शकों के साथ मस्ती कर रहे थे।