IPL 2025: पंजाब किंग्स ने इस सीजन की शुरुआत गुजरात को 11 रन से हराते हुए की थी। मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में सबकी निगाहें पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर पर थी जिन्होंने कमाल की पारी खेली, लेकिन 97 रन पर नाबाद रहते हुए अपने शतक से चूक गए। श्रेयस ने इस मैच में अपने शतक को पूरा करने पर जोर नहीं दिया और स्ट्राइक शशांक सिंह को दे दी जिन्होंने आखिरी ओवर में 6 गेंदों पर 23 रन ठोक दिए और पंजाब ने 244 रन बनाए।
श्रेयस पूरा करते शतक तो हार जाती पंजाब
पंजाब किंग्स को मिली जीत के बाद सीएसके के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने श्रेयस के इस काम की जमकर तारीफ की, लेकिन साथ ही साथ ये भी कहा कि अगर श्रेयस अपने शतक को पूरा करने के चक्कर में पड़ जाते तो पंजाब की टीम 244 की जगह 233 रन की बना पारी और फिर गुजरात की टीम जीत जाती और फिर गेंदबाजों को दोषी ठहराया जाता। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल ऐश की बात पर कहा कि अगर श्रकेय ने शतक बनाया होता तो पंजाब की पारी 233 रन पर समाप्त हो जीती और फिर गुजरात एक गेंद शेष रहते टारगेट हासिल कर लेता और हम गेंदबाजों को लक्ष्य का बचाव ना करने के लिए दोषी ठहराते।
अश्विन ने आगे कहा कि ऐसा नहीं है कि टी20 में 230 का स्कोर नया 180 नहीं है। यहां पर 50 रन का अंतर है और कल्पना कीजिए। पिछले 10 साल में स्कोर में काफी वृद्धि हुई है और श्रेयस ने जो अपने शतक का बलिदान दिया उसने अंतर पैदा किया। अगर उन्हें स्ट्राइक मिलती तो वो शतक बना लेते तो क्या होता। पंजाब किंग्स को आखिरी में जो रन मिले वो शशांक शर्मा के कैमियो से मिले। अश्विन ने कहा कि वो समय दूर नहीं है जब टी20 में गेंदबाज 4 ओवर में 40 रन देगा तो उसकी सराहना की जाएगी। इस मैच में राशिद ने 18वें ओवर में 20 रन दिए और आपने ऐसा आखिरी बार कब देखा था। वो रातों-रात खराब बॉलर नहीं बन गए।