मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 56वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक जंग देखने को मिली। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी, लेकिन इस दौरान मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जिसे शायद ही कोई खिलाड़ी अपने खाते में जोड़ना चाहे।
हार्दिक का 8वां ओवर
मुंबई इंडियंस ने गेंदबाजी की शुरुआत शानदार अंदाज में की और गुजरात टाइटंस को जल्द ही पहला झटका दे दिया। लेकिन 8वें ओवर में जब कप्तान हार्दिक पंड्या गेंदबाजी के लिए आए। इस ओवर में हार्दिक ने कुल 11 गेंदें फेंकी, जो आईपीएल इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा गेंदों के रिकॉर्ड की बराबरी करता है। इस ओवर में अतिरिक्त गेंदों का कारण नो-बॉल और वाइड गेंदें रहीं, जिसने हार्दिक को इस अनचाहे रिकॉर्ड का हिस्सा बना दिया।
आईपीएल में सबसे लंबे ओवर का रिकॉर्ड
हार्दिक पंड्या इस अनचाहे रिकॉर्ड को हासिल करने वाले पहले गेंदबाज नहीं हैं। उनसे पहले चार अन्य गेंदबाज भी एक ओवर में 11 गेंदें फेंक चुके हैं। आइए, नजर डालते हैं इस सूची पर:
मोहम्मद सिराज (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs मुंबई इंडियंस, बेंगलुरु, 2023) – 19वां ओवर
तुषार देशपांडे (चेन्नई सुपर किंग्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स, चेन्नई, 2023) – 4था ओवर
शार्दूल ठाकुर (कोलकाता नाइट राइडर्स vs कोलकाता, 2025) – 13वां ओवर
संदीप शर्मा (राजस्थान रॉयल्स vs दिल्ली कैपिटल्स, दिल्ली, 2025) – 20वां ओवर
हार्दिक पंड्या (मुंबई इंडियंस vs गुजरात टाइटंस, वानखेड़े, 2025) – 8वां ओवर
आईपीएल में रिकॉर्ड्स का रोमांच
आईपीएल हमेशा से रिकॉर्ड्स का गढ़ रहा है, चाहे वह सबसे तेज शतक हो, सबसे ज्यादा विकेट हों, या फिर इस तरह के अनचाहे रिकॉर्ड। हार्दिक पंड्या का यह 11 गेंदों वाला रिकॉर्ड ये ओवर भी उसी का हिस्सा है जो दर्शाता है कि क्रिकेट में हर पल कुछ नया और अप्रत्याशित हो सकता है।