अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 अप्रैल 2025 को गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के हाई-वोल्टेज मुकाबले में क्रिकेट के रोमांच के साथ-साथ मैदान पर एक नाटकीय पल भी देखने को मिला। इस दौरान गुजरात टाइटंस के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और दिल्ली कैपिटल्स के फिनिशर आशुतोष शर्मा के बीच तीखी नोंकझोंक ने सभी का ध्यान खींच लिया। यह घटना दिल्ली की पारी के 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई, जिसने न केवल खिलाड़ियों बल्कि दर्शकों के बीच भी हलचल मचा दी।
क्या थी पूरी घटना?
दिल्ली कैपिटल्स की पारी अपने अंतिम पड़ाव पर थी। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने 19वां ओवर अनुभवी इशांत शर्मा को सौंपा, जो इस मैच में अपनी रणनीति से बल्लेबाजों को परेशान कर रहे थे। ओवर की आखिरी गेंद पर इशांत ने एक तेज बाउंसर फेंका जो आशुतोष शर्मा के कंधे से टकराकर लूप बनाते हुए विकेटकीपर जोस बटलर के दस्तानों में चली गई। गुजरात के खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की, यह मानते हुए कि गेंद बल्ले से लगी थी। लेकिन अंपायर ने इसे कंधे से टकराने की बात कहकर अपील ठुकरा दी।
इस फैसले से इशांत शर्मा नाखुश दिखे। उनकी नाराजगी साफ झलक रही थी और उन्होंने आशुतोष की ओर कुछ शब्द कहे। जवाब में आशुतोष ने भी पीछे नहीं हटने का फैसला किया। उन्होंने अपने कंधे की ओर इशारा किया और अपनी जर्सी की स्लीव ऊपर चढ़ाकर दिखाया कि गेंद उनके कंधे पर लगी थी। यह देखकर मैदान का माहौल और गर्म हो गया।
शुभमन गिल और अंपायर में भी हुई बहस
मामला यहीं नहीं थमा… गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल भी इस घटना में कूद पड़े। वे अंपायर के फैसले से संतुष्ट नहीं थे और ऑन-फील्ड अंपायर के साथ तीखी बहस में उलझ गए। गिल ने अपनी बात रखने की कोशिश की लेकिन अंपायर ने अपना फैसला नहीं बदला। इस दौरान मैदान पर तनाव साफ देखा जा सकता था और दर्शकों की नजरें इस ड्रामे पर टिकी थीं।
आशुतोष की बल्लेबाजी ने बटोरी सुर्खियां
इस विवाद के बावजूद आशुतोष शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने दिल्ली की पारी को अंतिम ओवरों में तेजी दी और 203/8 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने गुजरात के गेंदबाजों को बैकफुट पर ला दिया। दूसरी ओर कप्तान अक्षर पटेल ने भी बल्ले से योगदान दिया लेकिन गर्मी के कारण उन्हें थकान का सामना करना पड़ा।
इशांत का प्रदर्शन और पहले विवाद
इशांत शर्मा इस सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए अहम गेंदबाज रहे हैं, लेकिन उनका यह सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। इससे पहले, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्हें आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 25% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया था। उस घटना में ईशांत ने मैदान पर क्रिकेट उपकरणों के साथ गलत व्यवहार किया था, जिसके लिए उन्हें लेवल 1 का दोषी पाया गया।