IPL 2025 GT Analysis Playing 11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में गुजरात टाइटंस (GT)का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। 2022 और 2023 में फाइनल खेलने के बाद 2024 में टीम 8वें नंबर पर रही। शुभमन गिल की अगुआई में टीम 5 मैच जीती और 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा। 2 मैच बारिश से धुल गए। ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के लिए अच्छी टीम बनाई।

गुजरात टाइटंस के पास मोहम्मद सिराज (12.25 करोड़ रुपये), कगिसो रबाडा (10.75 करोड़ रुपये) और प्रसिद्ध कृष्णा (9.5 करोड़ रुपये) जैसे तेज गेंदबाज हैं। गेराल्ड कोएट्जी, इशांत शर्मा, गुरनूर बरार और बाएं हाथ के गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया और अरशद खान के तौर पर भी तेज गेंदबाजी विकल्प हैं।

जोस बटलर करेंगे ओपनिंग

कप्तान शुभमन गिल के साथ जोस बटलर ओपनिंग करते दिखाई देंगे। हालांकि, बीते कुछ समय में बटलर की फॉर्म अच्छी नहीं रही है। राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2022 में 863 रन बनाने के बाद 2023 और 2024 में वह 400 का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। बी साई सुदर्शन नंबर 3 पर खेलते दिखेंगे। ग्लेन फिलिप्स जैसा बेहतरीन खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा है। वाशिंगटन सुंदर के अलावा राहुल तेवतिया और शाहरुख खान जैसे विकल्प हैं। स्पिन गेंदबाज के तौर पर राशिद खान और आर साई किशोर जैसे विकल्प हैं।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर(विकेटकीपर), बी साई सुदर्शन, शेरफेन रदरफोर्ड/ग्लेन फिलिप्स,वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान,राशिद खान, आर साई किशोर, कागिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज।

इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शन

प्रसिद्ध कृष्णा और महिपाल लोमरोर।

ये है आईपीएल 2025 के स्क्वाड और शेड्यूल समेत अन्य जानकारी

यहां देखें पूरा शेड्यूल, टाइमिंग, शहर और टीमों की पूरी डिटेल्स
ये है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है लखनऊ सुपर जायंट्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है कोलकाता नाइट राइडर्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है पंजाब किंग्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल