गुजरात टाइटंस ने आईपीएल नीलामी से पहले 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। इसमें राशिद खान, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, शाहरुख खान और राहुल तेवतिया शामिल थे। शाहरुख खान और राहुल तेवतिया अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर 4-4 करोड़ रुपये में रिटेन किये गये थे, जबकि फ्रेंचाइजी ने राशिद खान को 18, शुभमन गिल को 16.5 और साईं सुदर्शन को 8.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश लौटने की आई थी खबर
हाल ही में खबर आई थी कि साईं सुदर्शन को चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुजार गायकवाड़ के साथ ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश भेज दिया गया है। उस समय यह स्पष्ट नहीं हुआ था कि दोनों को किस वजह से भारत भेजा गया है। हालांकि, साईं सुदर्शन की 10 दिसंबर 2024 की इंस्टाग्राम पोस्ट काफी कुछ बयां करती है। साईं सुदर्शन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में वह किसी अस्पताल के बेड पर आधे-लेटे हुए दिख रहे हैं।
जल्द ही और मजबूत होकर लौटूंगा: साईं सुदर्शन
साईं सुदर्शन ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘कुछ ही समय में और मजबूत होकर लौटूंगा। मेडिकल टीम और बीसीसीआई को उनके प्रयासों और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आपके प्यार और समर्थन के लिए टाइटंस परिवार को धन्यवाद।’ साईं सुदर्शन ने अपनी पोस्ट को गुजरात टाइटंस को टैग भी किया।
साईं सुदर्शन ने अपना आखिरी मैच 23 नवंबर 2024 को सैयद मुश्ताक अली में इंदौर में त्रिपुरा के खिलाफ खेला था। इसके बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गये थे। उस मैच में वह सिर्फ 9 रन ही बना पाये थे।
साईं सुदर्शन की पोस्ट पर गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा की पत्नी रुश्मा नेहरा ने भी कमेंट किया। उन्होंने लिखा, ‘आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं Sai Su.’ गुजरात टाइटंस ने लिखा, ‘जल्दी स्वस्थ हो जाइये साईं।’ गुजरात टाइटंस आईपीएल नीलामी में 69 करोड़ रुपये की राशि के साथ उतरी थी।
रणजी ट्रॉफी में ठोका था दोहरा शतक
तमिलनाडु का यह युवा बल्लेबाज नवंबर 2024 तक शानदार फॉर्म में था। उन्होंने मैके में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार शतक लगाया था। इससे जाहिर होता है कि वह ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों को अच्छी तरह से संभालने में सक्षम हैं। उन्होंने तमिलनाडु के लिए रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक (213 रन) लगाया था। साई सुदर्शन ने अपनी पारी के दौरान 25 चौके और 1 छक्का लगाया था।
इससे पहले साईं सुदर्शन ने सौराष्ट्र के खिलाफ 82 रन बनाए थे। इंग्लैंड में नॉटिंघमशायर के खिलाफ सरे काउंटी के लिए भी वह शतक (105) लगा चुके हैं। उन्होंने दलीप ट्रॉफी में प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और शम्स मुलानी जैसे गेंदबाजों के सामने इंडिया सी के लिए 111 रन बनाये थे।
जुलाई 2024 में किया था T20I में डेब्यू
साई सुदर्शन ने जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे मैच से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। वह टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू से पहले भारत के लिए 3 वनडे मैच खेल चुके थे। वनडे में उनके नाम 127 रन हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें