इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज गुजरात टाइटंस (GT) को बड़ा झटका लगा है। टूर्नामेंट में 500 रन ठोक चुके विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर प्लेऑफ में उपलब्ध नहीं होंगे। गुजरात की बल्लेबाजी शीर्ष-3 पर टिकी हुई है।

बटलर के अलावा, शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। ऐसे में बटलर का प्लेऑफ में न होना बड़ा झटका है। इसके अलावा टीम के पास विकेटकीपिंग विकल्प भी सीमित है। हालांकि, गुजरात टाइटंस ने बटलर का अस्थाई रिप्लेसमेंट भी ढूंढ़ लिया है। ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस उनकी जगह लेंगे।

टाइटंस के पास विकेटकीपिंग के ऑप्शन सीमित

मेंडिस को सीधे टाइटंस की प्लेइंग 11 में शामिल किए जाने की संभावना है, क्योंकि शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम के पास विकेटकीपिंग विकल्प सीमित हैं। अनकैप्ड अनुज रावत ही एकमात्र अन्य दावेदार हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित करना पड़ा। दोनों देशों के बीच सीजफायर के बाद 17 मई से आईपीएल 2025 फिर से शुरू होगा।

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में क्यों नहीं खेल पाएंगे बटलर

आईपीएल 2025 के 17 मैच 17 मई से 3 जून के बीच खेला जाएगा। इस बीच इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। जोस बटलर को दोनों सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में चुना गया है। यही कारण है कि वह आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में नहीं खेल पाएंगे।

IPL 2025 प्लेऑफ: इन 3 में से प्लेऑफ में पहुंचेंगी 2 टीमें, ये मुकाबले तय करेंगे अंतिम-4 की दशा-दिशा

बटलर ने 71.43 के औसत से 500 रन बनाए

गुजरात टाइटंस 11 मैचों में 16 अंकों के साथ मौजूदा अंक तालिका में शीर्ष पर है और क्वालिफिकेशन हासिल करने से एक जीत दूर है। इस सीजन में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए बटलर ने 71.43 के औसत से 500 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी के अंतिम 3 लीग स्टेज के मैच खेलने की संभावना है।

पीएसएल में खेल रहे थे मेंडिस

मेंडिस को हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेलते देखा गया था, जहां उन्होंने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए 168 से अधिक स्ट्राइक रेट से 143 रन बनाए थे। कुल मिलाकर, 30 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने टी20 करियर में दो शतक और 32 अर्द्धशतक के साथ 4700 से अधिक रन बनाए हैं। यह पहली बार होगा जब मेंडिस को आईपीएल में खेलने के लिए साइन किया गया है। हालांकि, नए रिप्लेसमेंच नियमों के प्रभावी होने के कारण टाइटंस अगले सीजन के लिए श्रीलंकाई खिलाड़ी को रिटेन नहीं कर पाएगी।