GT vs PBKS: आईपीएल 2025 के 5वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना पंजाब किंग्स के साथ हुआ और इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से जमकर रन बने। पंजाब ने जहां पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 243 रन बनाए तो वहीं गुजरात ने भी 20 ओवर में 5 विकेट पर 232 रन ठोक डाले। इस हाई वोल्टेज मुकाबले में शुभमन गिल की टीम को श्रेयस अय्यर के हाथों 11 रन से करीबी हार मिली।

गिल ने बताया क्यों उनकी टीम को मिली हार

इस मैच में 40 ओवर में कुल 475 रन बने और गुजरात को हार का सामना करना पड़ा। जीत के करीब आकर मैच गंवाने से इस टीम के कप्तान शुभमन गिल काफी निराश नजर आए और मैच के बाद बताया कि आखिर कहां पर उनकी टीम से चूक हो गई जिसकी वजह से उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। गिल ने मैच के बाद कहा कि हमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते समय काफी मौका मिले, लेकिन हमने खूब रन लुटाए और मैदान पर खुद को निराश किया।

शुभमन गिल ने आगे कहा कि बीच के 3 ओवर्स में हमने 18 रन बनाए साथ ही पहलेके तीन ओवरों में हमने बहुत अधिक रन नहीं बनाए और इसकी वजह से हमें इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। वहीं उन्होंने कहा कि इस मैच से हमें कई पॉजिटिव बातें भी सीखने को मिली। मुझे लगता है कि हमने इस सीजन की शुरुआत अच्छे तरीके से की और अपनी टीम के इम्पैक्ट प्लेयर विजयकुमार के बारे में उन्होंने कहा कि किसी भी इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आकर यॉर्कर फेंकना कभी भी आसान नहीं होता जब आप 15 ओवर्स तक बेंच पर बैठे हों। लगातार यॉर्कर फेंकने के लिए उन्हें श्रेय दिया जाना चाहिए। गुजरात में बैटिंग के लिए हमेशा विकेट अच्छी होती है और आप 240-250 रन बना सकते हैं, लेकिन आपको विरोधी टीम को भी रोकना होगा।

आपको बता दें कि इस मैच में पंजाब के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक नाबाद 97 रन की पारी खेली जबकि निचले क्रम पर शशांक सिंह ने 16 गेंदों पर नाबाद 44 रन कूट डाले। गुजरात के लिए साई किशोर ने 4 ओवर में 30 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन ने 74 रन जबकि जोस बटलर ने 54 रन की पारी खेली। इस मैच में गिल ने 14 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।