दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) से पहले अपने सपोर्ट स्टाफ लाइनअप में मैथ्यू मॉट को सहायक कोच के रूप में शामिल किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने हेमंग बदानी को पिछले साल अक्टूबर में रिकी पोटिंग की जगह मुख्य कोच बनाया गया था। कोचिंग स्टाफ में वेणुगोपाल राव (क्रिकेट डायरेक्टर) और मुनाफ पटेल (गेंदबाजी कोच) भी शामिल हैं।
मॉट की 16 साल बाद आईपीएल में वापसी हुई है। जब जॉन बुकानन 2008 और 2009 में टूर्नामेंट के पहले दो सत्रों में मुख्य कोच थे तब वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सहायक कोच थे। मॉट इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के व्हाइट-बॉल कोच थे। उन्होंने पिछले साल जुलाई में पद छोड़ दिया था। 2022 में उनके कोच रहते टीम टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी थी। उनके कोच रहते ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम भी टी20 वर्ल्ड कप जीती थी।
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रहे
1990 और 2000 के दशक की शुरुआत में क्वींसलैंड और विक्टोरिया के पूर्व क्रिकेटर मॉट ने रिटायरमेंट के बाद कोच बनने के बाद ऑस्ट्रेलियाई और इंग्लैंड के घरेलू सर्किट में काम किया। वह 2015 से 2020 तक ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रहे। इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कोच के पद से हटने के बाद मॉट को पिछले सितंबर में तीन साल के लिए बीबीएल में सिडनी सिक्सर्स ने सहायक कोच बनाया।
खिताब का इंतजार
दिल्ली कैपिटल्स तीन टीमों में से एक है जो पहले संस्करण से आईपीएल का हिस्सा रही है और अभी तक ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। उसने पिछले साल नवंबर में मुनाफ को सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स होप्स की जगह ली। जबकि बदानी ने रिकी पोंटिंग की जगह ली।
दिल्ली कैपिटल्स ने अबतक कप्तान की घोषणा नहीं की
दिल्ली कैपिटल्स केवल एक बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। 2020 में ऐसा हुआ था। आईपीएल 2024 में छठे स्थान पर रही और पिछले साल नीलामी में सभी दस टीमों में सबसे बड़े पर्स के साथ उतरी। ऋषभ पंत जैसे बड़े खिलाड़ियों को जाने दिया गया। अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल को रिटेन किया। इसके बाद उन्होंने केएल राहुल, हैरी ब्रूक, फाफ डु प्लेसिस और मिचैल स्टार्क जैसे स्टार खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया, लेकिन अभी तक अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है।
