SRH vs GT, IPL 2025: गुजरात जाइंट्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पैट कमिंस की टीम के खिलाफ उनके घरेलू मैदान पर घातक प्रदर्शन किया। सिराज ने इस मैच में गुजरात को जो शुरुआती झटके दिए उससे ये टीम उबर नहीं पाई और 20 ओवर में 8 विकेट पर इस टीम ने 152 रन बनाए।
गुजरात ने इस मैच में एक निश्चित अंतराल पर हैदराबाद के बल्लेबाजों को आउट करने में सफलता हासिल की। हालांकि आखिरी वक्त पर हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने नाबाद 22 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाने में सफलता हासिल की।
सिराज ने फेंका आईपीएल करियर का बेस्ट स्पैल
सिराज को इस सीजन के लिए गुजरात ने खरीदा था, हालांकि शुरुआत मैच में वो ज्यादा चल नहीं पाए, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपना कमाल दिखाना शुरु किया और हैदराबाद के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का बेस्ट स्पैल फेंक दिया। सिराज ने इस मैच में 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने इस दौरान हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड को 8 रन पर आउट किया तो वहीं टीम के खतरनाक ओपनर अभिषेक शर्मा को भी 8 रन पर चलता कर दिया। इस दो विकेट के गिर जाने से हैदराबाद दवाब में आ गई और इसका असर उनकी टीम के स्कोर पर साफ तौर से पड़ा।
सिराज ने इसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज अनिकेत वर्मा को भी 18 रन पर आउट किया जो तेज बैटिंग के लिए जाने जाते हैं तो वहीं इसके बाद बतौर इम्पैक्ट प्लेयर बैटिंग करने आए सिमरजीत सिंह को तो डक पर आउट किया। सिराज का इस मैच से पहले आईपीएल में बेस्ट स्पैल 21 रन देकर 4 विकेट था जो उन्होंने साल 2023 में मोहाली में पंजाब किंग्स के खिलाफ किया था, लेकिन उन्होंने अपने रिकॉर्ड में सुधार करते हुए उसे और बेहतर कर लिया। सिराज का आईपीएल में तीसरा बेस्ट स्पैल साल 2017 में आया था जब उन्होंने कानपुर में गुजरात लायंस के खिलाफ 32 रन देकर 4 विकेट लिए थे।