भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) 17 मई से फिर से शुरू होना। इससे पहले फ्रेंचाइजियों की सिरदर्दी विदेशी खिलाड़ियों की अनुपलब्धता ने बढ़ा दी है। बुधवार (14 मई) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने मुस्तफिजुर रहमान को जेक फ्रेजर मैकगर्क का रिप्लेसमेंट घोषित किया। अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए सिरदर्दी बढ़ा दी है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार बीसीबी ने कहा कि उनसे नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) के लिए संपर्क नहीं किया गया है। आम तौर पर, आईपीएल किसी खिलाड़ी के अपने घरेलू बोर्ड से एनओसी मिलने के बाद ही अनुबंध की घोषणा करता है। बीसीबी के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी के अनुसार बोर्ड को अभी तक इसके लिए अनुरोध नहीं मिला है।

मुस्तफिजुर ने यूएई जाते हुए फ्लाइट की फोटो भी शेयर की

चौधरी ने कहा, “मुस्तफिजुर को तय कार्यक्रम के अनुसार टीम के साथ यूएई जाना है। हमें आईपीएल अधिकारियों से कोई सूचना नहीं मिली है। मुझे मुस्तफिजुर से भी कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।” मुस्तफिजुर ने एक्स पर यूएई जाते हुए फ्लाइट की फोटो भी शेयर की है।

यूएई के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज

मुस्तफिजुर बांग्लादेश की टी20 टीम का हिस्सा हैं, जिसे यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ दो टी20 सीरीज खेलनी है> दोनों ही सीरीज आईपीएल से टकराती हैं। बांग्लादेश को 17 और 19 मई को यूएई में दो टी20 मैच खेलने हैं। इसके बाद 25, 27 और 30 मई को पाकिस्तान में पांच और 1 और 3 जून को पांच मैच खेलने हैं।

मुस्तफिजुर ने बांग्लादेश के लिए 106 टी20 में 132 विकेट लिए

दोनों सीरीज आईपीएल से टकराएंगी। डीसी को अपने आखिरी तीन लीग मैच 18, 21 और 24 मई को खेलने हैं। वह प्लेऑफ की रेस में भी है।अपने पूरे आईपीएल करियर में 29 वर्षीय खिलाड़ी मुस्तफिजुर ने 38 मैच खेले हैं। इसमें 7.84 की इकॉनमी रेट से 38 विकेट लिए हैं। मुस्तफिजुर ने बांग्लादेश के लिए 106 टी20 में 132 विकेट लिए हैं।