दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ओपनर बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क आईपीएल 2025 के बीच में एक सप्ताह के लिए स्थगित होने के बाद स्वदेश (ऑस्ट्रेलिया) वापस लौट गए थे। अब जैक दिल्ली के लिए बाकी के बचे मैचों में नहीं खेलेंगे ऐसी स्थिति में इस फ्रेंचाइजी ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल किया है।

जैक की जगह मुस्तफिजुर हुए दिल्ली की टीम में शामिल

आईपीएल 2025 की शुरुआत 17 मई से फिर से होगी और जैक फ्रेजर निजी कारणों की वजह से अब टीम के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। इसके बाद दिल्ली ने 29 साल के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर 6 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है जबकि जैक फ्रेजर को इस टीम ने 9 करोड़ में आरटीएम किया था। मुस्तफिजुर ने इस लीग में अब तक कुल 57 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 8.14 की इकॉनामी रेट के साथ कुल 61 विकेट लिए थे। हालांकि भारत-बांग्लादेश के बीच अभी जिस तरह के संबंध हैं उसे देखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड उन्हें आईपीएल में खेलने का अनुमति देगा या नहीं ये सबसे बड़ा सवाल है।

सीएसके के लिए खेल चुके हैं मुस्तफिजुर

मुस्तफिजुर ने पिछले सीजन में यानी आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए 14 मैचों में 9 मैच खेले थे और उसमें 4 विकेट लिए थे। उनके इस खराब प्रदर्शन के बाद 5 बार की चैंपियन टीम ने आईपीएल 2025 के लिए उन्हें रिलीज कर दिया था। वैसे मुस्तफिजुर आईपीएल 2025 की नीलामी में शामिल हुए थे, लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा था। आईपीएल 2024 से पहले यानी साल 2022 और 2023 में उन्होंने दिल्ली के लिए खेला था और इन दो सीजन में 10 मैचों में 9 विकेट लिए थे।

281 मैचों में ले चुके हैं 351 विकेट

मुस्तफिजुर के पास टी20 का काफी अनुभव है और उन्होंने 2015 में अपने डेब्यू के बाद से 281 मैचों में 351 विकेट लिए हैं। इस साल की शुरुआत में बाएं हाथ के इस बॉलर ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2025 में 12 मैचों में 13 विकेट लेकर ढाका कैपिटल के लिए शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में समापन किया था। जहां तक ​​फ्रेजर मैकगर्क का सवाल है तो उन्होंने इस सीजन में दिल्ली के लिए 6 मैचों में 9.16 की औसत से केवल 55 रन बनाए थे और उनका स्कोर 38 रन रहा था।

कैपिटल्स अभी 11 में से छह मैचों में जीत की बदौलत 13 अंकों और +0.362 के नेट रन रेट के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर है। लगातार चार जीत के साथ शुरुआत करने के बाद, अक्षर पटेल की टीम का प्रदर्शन बाद में अच्छा नहीं रहा है। कैपिटल्स रविवार, 18 मई को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस का सामना करते हुए शीर्ष चार में अपना स्थान फिर से हासिल करना चाहेगी।