Indian Premier League 2025: आईपीएल को ऐसे ही दुनिया की सबसे रोमांचक क्रिकेट लीग नहीं कहा जाता है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 शुरू हुए अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ है और हमें कई कुछ बेहद ही रोमांचक मैच देख चुके हैं। आईपीएल 2025 के लिए हुआ मेगा ऑक्शन भी काफी रोमांचक रहा था, जब ऋषभ पंत इतिहास रचते हुए लीग के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। आईपीएल 2025 के लिए हुए ऑक्शन में 5 खिलाड़ी 18 करोड़ या उससे ज्यादा में बिके।

ऋषभ पंत: लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड राशि में खरीदा। वह अब IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनका पहला मैच यादगार नहीं रहा। ऋषभ पंत ने कोई रन नहीं बनाया और केवल 6 गेंदें खेलने के बाद आउट हो गए। जैसे कि यह पर्याप्त नहीं था, वह अंतिम ओवर में स्टंपिंग का मौका भी नहीं भुना पाए, जिससे दिल्ली को 1 विकेट से जीत हासिल करने में मदद मिली। इस हार के बाद ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका के साथ तस्वीरें भी इंटरनेट पर छाई रहीं। प्रशंसकों को लगा कि ऋषभ पंत को शायद कुछ सीख मिल रही है।

श्रेयस अय्यर: पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदकर बड़ा दांव लगाया था। श्रेयस अय्यर सीजन के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। हाालंकि, पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले मैच में ही पैसे वसूले। उन्होंने 42 गेंद में 9 छक्के और 5 चौके की मदद से नाबाद 97 रन बनाये। पंजाब किंग्स ने उनके प्रयास से मैच जीत लिया और खुद को साबित कर दिया कि उन पर खर्च की गई 1-1 पाई सार्थक है।

वेंकटेश अय्यर: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा। हालांकि, आईपीएल 2025 में उनकी शुरुआत खराब रही। वह सीजन के अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ 7 गेंद पर मात्र 6 रन ही बना पाए। केकेआर ने अपना दूसरा मैच 8 विकेट से जीता। इस मैच में वेंकटेश अय्यर को बैटिंग करने का मौका नहीं मिला। वह अब तक अपनी रिकॉर्ड कीमत के कारण होने वाली हाइप पर खरे नहीं उतरे हैं।

अर्शदीप सिंह: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा। अपने पहले मैच में, अर्शदीप ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट लिए। भले ही उनका खेल अच्छा नहीं रहा, लेकिन उनकी टीम ने मैच जीत लिया, जिससे उन्हें सीजन की अच्छी शुरुआत मिली।

युजवेंद्र चहल: पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बाद युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में साइन किया था। हालांकि, पंजाब के लिए उनका पहला मैच वैसा नहीं रहा जैसा कि उन्होंने उम्मीद की थी। वह एक भी विकेट लेने में विफल रहे और उनकी इकॉनमी भी अच्छी नहीं रही। उन्होंने 3 ओवर में 34 रन दिये। भले ही टीम जीत गई, लेकिन वह आगामी मुकाबलों में मजबूत वापसी करना चाहेंगे।

IPL में 52 खिलाड़ियों की 10 करोड़ से ज्यादा सैलरी

कुल मिलाकर देखें इस समय आईपीएल 52 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी सैलरी 10 करोड़ या उससे ज्यादा है। इसमें रिटेन किये गए खिलाड़ी भी शामिल हैं। अब जब सभी टीमें कम से कम एक मैच खेल चुकी हैं, तो आइए जानते हैं कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में बिके 5 सबसे महंगे खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा है।

आईपीएल 2025 की टीमों में 10 करोड़ से ज्यादा सैलरी वाले खिलाड़ी

टीमखिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स5 (ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, मधीशा पथिराना, शिवम दुबे, नूर अहमद)
दिल्ली कैपिटल्स6 (अक्षर पटेल, केएल राहुल, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, ट्रिस्टन स्टब्स)
गुजरात टाइटंस5 (राशिद खान, शुभमन गिल, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा)
कोलकाता नाइट राइडर्स5 (वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन)
लखनऊ सुपर जायंट्स4 (ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, मयंक यादव, रवि बिश्नोई)
मुंबई इंडियंस5 (जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, ट्रेंट बोल्ट)
पंजाब किंग्स4 (श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस)
राजस्थान रॉयल्स6 (यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, जोफ्रा आर्चर, शिमरोन हेटमायर)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु6 (विराट कोहली, जोश हेजलवुड, फिल साल्ट, रजत पाटीदार, जितेश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार)
सनराइजर्स हैदराबाद-6 (हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, इशान किशन, मोहम्मद शमी)