भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने क्रिकेट जगत को भी अपनी चपेट में ले लिया है। गुरुवार को दोनों देशों के बीच हुई गोलीबारी और हाल के ड्रोन व मिसाइल हमलों ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। इस तनाव का असर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 पर साफ दिखाई दे रहा है, जिसमें कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और कोच अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। कुछ खिलाड़ी तो भारत छोड़कर स्वदेश लौटने का फैसला कर चुके हैं।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में बेचैनी
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार, कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के एजेंट्स ने गुमनाम रहते हुए बताया कि उनके क्लाइंट्स भारत में अपनी सुरक्षा को लेकर आशंकित हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस समय IPL में हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलियाई कोच रिकी पॉन्टिंग और ब्रैड हैडिन भी इस तनावपूर्ण माहौल का सामना कर रहे हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन अपने खिलाड़ियों के साथ लगातार संपर्क में हैं और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।
‘द ग्रेड क्रिकेटर’ जोड़ी ने रद्द किए शो
ऑस्ट्रेलिया के मशहूर पॉडकास्ट ‘द ग्रेड क्रिकेटर’ के होस्ट सैम पेरी और इयान हिगिन्स ने भी भारत में अपने लाइव शो रद्द करने का फैसला किया है। हाल ही में भारतीय दर्शकों के बीच अपनी प्रस्तुतियां दे रहे इस जोड़े ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को बताया कि वे सुरक्षा कारणों से मुंबई से मेलबर्न लौट रहे हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बयान
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा, “हम भारत और पाकिस्तान की स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। हम ऑस्ट्रेलियाई सरकार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB), भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और स्थानीय प्रशासन से नियमित सलाह और अपडेट ले रहे हैं। हम अपने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ लगातार संपर्क में हैं।”
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने भी एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2025 में भाग ले रहे अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए है। इस तनावपूर्ण माहौल में सीडब्ल्यूआई ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की सुरक्षा को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताया है।
आईपीएल और पीएसएल में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी
आईपीएल 2025 में वेस्टइंडीज के आठ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल (कोलकाता नाइट राइडर्स), निकोलस पूरन, शमर जोसेफ (लखनऊ सुपर जायंट्स), शिमरन हेटमायर (राजस्थान रॉयल्स), रोमारियो शेफर्ड (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) और शेरफेन रदरफोर्ड (गुजरात टाइटंस) शामिल हैं। वहीं, पीएसएल 2025 में पांच वेस्टइंडीज खिलाड़ी खेल रहे हैं, जिनमें जेसन होल्डर (इस्लामाबाद यूनाइटेड), गुडाकेश मोती, शाई होप (मुल्तान सुल्तांस), अल्जारी जोसेफ (पेशावर जाल्मी) और अकील हुसैन (क्वेटा ग्लैडिएटर्स) शामिल हैं।
सीडब्ल्यूआई का आधिकारिक बयान
सीडब्ल्यूआई ने अपने बयान में कहा, “हम भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई), पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और आईपीएल तथा पीएसएल में खेल रहे अपने खिलाड़ियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। हमने अपने रणनीतिक साझेदार, वेस्टइंडीज खिलाड़ी संघ (डब्ल्यूआईपीए) को भी शामिल किया है ताकि क्षेत्र में मौजूद सभी वेस्टइंडीज खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की सुरक्षा, संरक्षा और कल्याण सुनिश्चित किया जा सके। हमारे लोगों का कल्याण हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।”
सीडब्ल्यूआई ने यह भी बताया कि वह राजनयिक, सरकारी और क्रिकेट चैनलों के माध्यम से नियमित अपडेट प्राप्त कर रहा है और जरूरत पड़ने पर सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है। बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की भावना को बनाए रखने और इस अनिश्चित और संवेदनशील दौर में अपने खिलाड़ियों का समर्थन करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
BCCI का रुख
IPL चीफ अरुण धूमल ने समाचार एजेंसी PTI से कहा, “हम स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। यह एक विकसित हो रही स्थिति है। हमें सरकार से कोई निर्देश नहीं मिला है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर फैसला लिया जाएगा।” उन्होंने आगे कहा, “हम सभी हितधारकों के हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेंगे।”