इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में एसोसिएट टीमों के 4 खिलाड़ियों ने नाम दिया है। इनमें 3 खिलाड़ी अमेरिका और एक खिलाड़ी स्कॉटलैंड का है। 2 खिलाड़ी का क्रिकेट करियर भारत से शुरू हुआ। वे भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप भी खेले। ये दो नाम उन्मुक्त चंद और सौरभ नेत्रवलकर हैं। भारत में पर्याप्त मौका न मिलने पर अमेरिका चले गए उन्मुक्त चंद ने इस साल की मेगा नीलामी में एसोसिएट खिलाड़ी के तौर पर नाम दिया है।
चंद ने 2012 में फाइनल शतक बनाकर भारत को अंडर-19 विश्व कप का खिताब जिताया था। वह आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों के लिए भी खेल चुके हैं। वह आखिरी बार 2016 में इस टूर्नामेंट खेले थे। 31 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपने आईपीएल करियर में 21 मैचों में 300 रन बनाए हैं।
अली खान और सौरभ नेत्रवलकर
एसोसिएट खिलाड़ियों की सूची में अन्य नामों में अमेरिका के तेज गेंदबाज अली खान और सौरभ नेत्रवलकर शामिल हैं, जो नीलामी की शॉर्ट-लिस्ट में देर से शामिल हुए। स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मैकमुलेन को भी ऑलराउंडर के रूप में जगह मिली है। नेत्रवलकर और खान ने हाल ही में संपन्न टी20 विश्व कप के दौरान सुर्खियां बटोरीं। इससे टीम सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करने में मदद मिली।
मैकमुलेन नंबर 3 से नंबर 6 के बीच कहीं भी बल्लेबाजी करते हैं
मैकमुलेन बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देते हैं। वह नंबर 3 से नंबर 6 के बीच कहीं भी बल्लेबाजी करते हैं। बल्ले से अपनी 15 टी20 पारियों में उन्होंने 148.80 की स्ट्राइक रेट के साथ 497 रन बनाए हैं। ऐसी बहुत सी टीमें हैं, जिन्हें एसोसिएट खिलाड़ियों की आवश्यकता होगी, लेकिन उन्हें टीम संतुलन को ध्यान में रखते हुए सावधानी से उनका चयन करना होगा। सभी चार एसोसिएट खिलाड़ियों का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है।