इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के एलिमिनेटर में 22 मई को राजस्थान रॉयल्स (आरआर) से 4 विकेट से हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का आईपीएल खिताब का इंतजार जारी है। इस नतीजे के बाद, फ्रेंचाइजी इस सीजन की सकारात्मक और नकारात्मक बातों का विश्लेषण करेगी। फ्रेंचाइजी मालिक उन खिलाड़ियों को चुनना चाहेंगे, जिनके बारे में उनका मानना है कि उन्होंने टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाने में मदद की है।

दूसरी ओर, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने खराब प्रदर्शन किया है या पूरे सीजन में फ्रेंचाइजी ने उनका इस्तेमाल नहीं किया है। विराट कोहली 15 पारियों में 154.50 की स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाकर फ्रेंचाइजी के लिए शीर्ष बल्लेबाज बनकर उभरे। वहीं, यश दयाल 9.14 की इकॉनमी से 15 विकेट लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। इस लेख में हम उन 5 खिलाड़ियों पर एक नजर डालेंगे, जिन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले आरसीबी रिलीज कर सकती है।

ग्लेन मैक्सवेल

अनुभवी ऑलराउंडर के लिए आईपीएल 2024 एक भूलने लायक सीजन था। उन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रशंसकों को बहुत निराश किया। 35 वर्षीय यह खिलाड़ी 10 पारियों में 28 के शीर्ष स्कोर के साथ केवल 52 रन ही बना सका। लगातार असफलताओं के बाद सीजन के बीच में ग्लेन मैक्सवेल ने अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया। वह महत्वपूर्ण एलिमिनेटर में गेंद को लॉन्ग-ऑन बाउंड्री के पार कराने की कोशिश में गोल्डन डक हो गए। यह ग्लेन मैक्सवेल के लिए एक बड़ी गिरावट थी। ग्लेन मैक्सवेल ने पिछले सीजन में 14 पारियों में 400 रन बनाए थे। आईपीएल 2025 के लिए होने वाली नीलामी से पहले बेंगलुरु उन्हें रिलीज कर किसी युवा ऑल-राउंड प्रतिभा पर पैसा लगा सकती है।

अनुज रावत

प्रतिभाशाली विकेटकीपर अनुज रावत को इस सीजन पर्याप्त मैच खेलने को नहीं मिले। अनुज रावत ने 5 पारियों में 48 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ 98 रन बनाए। यह कोई बुरा प्रदर्शन नहीं था, लेकिन दिनेश कार्तिक की मौजूदगी ने उन्हें अंतिम एकादश में जगह बनाने के पर्याप्त मौके नहीं दिए। इसके अलावा, अगर फ्रेंचाइजी को अधिकतम तीन खिलाड़ियों को रिटेन करना है तो अनुज रावत के उसमें होने की संभावना नहीं है। विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस, मोहम्मद सिराज, कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार वे संभावित खिलाड़ी हैं, जिन्हें रिटेन किया जा सकता है।

अल्जारी जोसेफ

तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ का आईपीएल डेब्यू शानदार रहा। उन्होंने आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस के लिए 6/12 के आंकड़े के साथ अपने पहले सीजन का समापन किया। वह पिछले दो सीजन गुजरात टाइटंस के लिए खेले। हालांकि, अल्जारी जोसेफ इस सीजन केवल तीन मैच का ही हिस्सा बन पाए। उसमें उन्होंने 11.90 की महंगी इकॉनमी से सिर्फ 1 विकेट लिया। नतीजन, कैरेबियाई तेज गेंदबाज को टीम से बाहर कर दिया गया। फ्रेंचाइजी संभवतः उन्हें रिलीज कर सकती है।

टॉम करन

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी टॉम करन इस सीजन किसी भी मैच का हिस्सा नहीं बन पाए। टॉम करन ने अपना आखिरी आईपीएल मैच 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था। तब उन्होंने 4 विकेट लिए और 21 रन बनाए थे। हालांकि, विदेशी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध और इम्पैक्ट प्लेयर नियम जैसे कुछ ऐसे कारक थे, जिसके परिणामस्वरूप टॉम करन इस साल किसी भी मैच में आरसीबी की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए। आरसीबी उन्हें भी रिलीज कर सकती है।

कर्ण शर्मा

आरसीबी का हिस्सा बनने से पहले कर्ण शर्मा के बारे में कहा जाता था कि वह जिस भी टीम से खेले, वह चैंपियन बनी। हालांकि, आरसीबी पर कर्ण शर्मा अपना जादू नहीं चला सके, क्योंकि टीम आईपीएल 2024 से बाहर हो गई। कर्ण शर्मा ने 9 मचै में 7 विकेट लिए और 31 रन का योगदान दिया। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आया, जहां उन्होंने मिचेल स्टार्क की गेंद पर 3 छक्के लगाए, वह भी तब जब आरसीबी को आखिरी ओवर में 21 रन चाहिए थे। हालांकि, वह टीम को मैच नहीं जीत पाए, लेकिन कर्ण शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की की। हालांकि, बढ़ती उम्र (36 साल) के चलते आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज किया जा सकता है।