17 साल के आयूष म्हात्रे इस साल घरेलू सीजन की शुरुआत से ही चर्चा है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपने बल्ले का दम दिखाया और रिकॉर्ड बनाया। यही कारण है कि अब आयूष म्हात्रे को चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से भी ट्रायल का बुलावा आया है।

चेन्नई सुपर किंग्स को सलामी बल्लेबाज की जरूरत

;

चेन्नई सुपर किंग्स को अपने लिए एक सलामी बल्लेबाज की जरूरत है जो कि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का साथ दे। चेन्नई के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी डेवन कॉनवे के पास थी। वह अंगूठे की चोट के चलते पिछला सीजन नहीं खेले। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किया है।

आयूष म्हात्रे ब्रेक में देंगे ट्रायल

धोनी इस जगह के लिए आयूष म्हात्रे को देख रहे हैं और इसी वजह से मेगा ऑक्शन से पहले उन्होंने इस खिलाड़ी को ट्रायल्स के लिए बुलाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक म्हात्रे रणजी ट्रॉफी के पांचवें राउंड के मैच और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बीच मिलने वाले ब्रेक में ट्रायल देंगे।

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने दी अनुमति

म्हात्रे मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के लिए खेलते हैं। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के संभावित खिलाड़ियों में शामिल है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ ने बोर्ड से म्हात्रे के ट्रायल देने की अनुमति ली है। म्हात्रे चेन्नई सुपर किंग्स के हाई परफॉर्मेंट सेंटर में जाकर ट्रॉयल लेंगे। उनके प्रदर्शन के दम पर टीम ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर दांव लगा सकती है।

कौन है आयूष म्हात्रे?

म्हात्रे ने 2024 इरानी कप में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। उन्होंने पृथ्वी शॉ के साथ ओपनिंग की थी। पहली पारी में 19 और दूसरी पारी में 14 रन बनाए थे। अपने रणजी डेब्यू में इस खिलाड़ी ने बरोड़ा के खिलाफ अर्धशतक जमाया था। वहीं महाराष्ट्र के खिलाफ मैच में उन्होंने 232 गेंदों में उन्होंने 176 रन बनाए थे और सुर्खियों में आए थे। म्हात्रे ने अब तक पांच फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 35.66 के औसत से 321 रन बनाए हैं।