IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के बीच 6 अप्रैल को होने वाले मैच का वेन्यू बदल दिया गया है। अब ये मैच कोलकाता की जगह गुवाहाटी में खेला जाएगा। दरअसल 6 अप्रैल को कोलकाता में अजिंक्य रहाणे का सामना ऋषभ पंत से होना था, लेकिन कोलकाता पुलिस ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल को सूचित किया कि वह इस हाई-प्रोफाइल मैच के साथ होने वाले रामनवमी समारोह के कारण सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थ होगी।
कोलकाता में होने वाला मैच गुवाहाटी में आयोजित होगा
बंगाल क्रिकेट बोर्ड द्वारा बीसीसीआई के सामने यह मुद्दा उठाए जाने के बाद बीसीसीआई ने मैच के आयोजन स्थल में परिवर्तन को मंजूरी दे दी। यह पहली बार नहीं है जब रामनवमी के कारण कोलकाता में आईपीएल मैचों के आयोजन स्थल में बदलाव किया गया है। पिछले साल कोलकाता पुलिस के इसी तरह के अनुरोध के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केकेआर के घरेलू मैच की तारीख में बदलाव किया गया था और दो अन्य मैचों की तारीख में भी बदलाव किया गया था। हालांकि पिछले साल की तरह रावनवमी की वजह से मैच की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया इसमें सिर्फ वेन्यू बदला गया।
गुवाहाटी को इस सीजन में पहले 26 और 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के दो मैचों की मेजबानी करनी थी। कोलकाता 26 मार्च को गुवाहाटी में राजस्थान के खिलाफ अपना अवे मैच खेलेगा। अब नए बदलाव के बाद गुवाहाटी में तीन मैचों का आयोजन किया जाएगा। इस सीजन में आईपीएल टीमों के 10 घरेलू मैदानों, गुवाहाटी, धर्मशाला और विशाखापत्तनम सहित कुल 13 स्थानों पर कुल 74 मैच खेले जाएंगे। इस सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर और आरसीबी के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। हालांकि सीजन के पहले मैच में बारिश की आशंका जताई जा रही है। मैच की शुरुआत से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा।
जानिए आईपीएल 2025 में हर टीम के मैच का शेड्यूल
