आईपीएल 2025 के 15वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के बाद केकेआर 10वें से 5वें नंबर पर पहुंच गई। कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) मैच में प्लेयर ऑफ द मैच तो वैभव अरोड़ा चुने गए, लेकिन केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल ने भी टीम की जीत में अहम भूमिकाएं निभाईं।
वैभव अरोड़ा ने सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड, इशान किशन और विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन को पवेलियन की राह दिखाई। इशान किशन को पवेलियन भेजने में अजिंक्य रहाणे का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। इशान किशन ने वैभव अरोड़ा की गेंद को एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से बाउंड्री के बाहर भेजने की कोशिश की थी, लेकिन वहां पर अजिंक्य रहाणे चौकन्ना थे।
इस साल 6 जून को 37 साल के होने वाले अजिंक्य रहाणे ने अपनी बाईं ओर डाइव लगाकर नीचे की ओर गिरते हुए बहुत ही शानदार कैच लिया। सहसा इशान किशन को भी यकीन नहीं हुआ। कमेंटेटर ने भी अजिंक्य रहाणे की बहुत तारीफ की। इंडियन प्रीमियर लीग ने X पर अजिंक्य रहाणे का कैच लेने वाला वीडियो भी शेयर किया।
अजिंक्य रहाणे का कैच लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यूजर्स अजिंक्य रहाणे की बहुत तारीफ कर रहे हैं। किसी ने लिखा कि अज्जू भाई आपने तो कमाल ही कर दिया। किसी ने लिखा- अज्जू भाई आपने तो सनराइजर्स हैदराबाद का खेल ही खत्म कर दिया। इशान किशन सनराइजर्स हैदराबाद के तीसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे।
इशान किशन जब आउट हुए तब सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 2.1 ओवर में 3 विकेट पर 9 रन था। इशान किशन से पहले ट्रेविस हेड 4 और अभिषेक शर्मा महज 2 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे। मतलब हैदराबाद का शीर्ष क्रम पूरी तरह से लड़खड़ा चुका था। इस झटके से टीम उबर नहीं पाई। उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और 16.4 ओवर में टीम 120 रन पर ऑलआउट हो गई।
@Shubhangi0106 ने लिखा, प्रकाश से भी तेज। @chefhari_OCC ने लिखा, रहाणे और श्रेयस इस आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं। @Ssmb_pb_ysj ने लिखा, उनका रिएक्शन टाइम उन्होंने जो कैच पकड़ा है, वह देखने में तो आसान लगता है, लेकिन यह निश्चित रूप से एक मुश्किल कैच है। @KhaaliPeeli1 ने लिखा, इस कैच ने खेल खत्म कर दिया।