IPL 2025: पंजाब किंग्स के खिलाफ हैदराबाद के युवा ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने जिस तरह की पारी खेली वैसी पारी कम ही देखने को मिलती है। अभिषेक ने अपनी इस पारी के दम पर मैच को पूरी तरह से एकतरफा बना दिया पंजाब ने जब पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 245 रन बनाए थे तब ऐसा लग रहा था कि इस स्कोर तक पहुंचना आसान नहीं होगा, लेकिन अभिषेक की पारी ने इसे बेहद आसान बना दिया।
इस मैच में अभिषेक ने अपनी पारी के दौरान पंजाब के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और विरोधी टीम के गेंदबाज पनाह मांगते नजर आए। अभिषेक छक्के पर छक्का लगा रहे थे और पंजाब को टेंशन दे रहे थे। आखिर में उन्होंने इस मैच में अपना शतक 40 गेंदों पर पूरा कर लिया। इससे पहले उन्होंने अपना अर्धशतक 19 गेंदों पर पूरा किया था। इस मैच में पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 245 रन बनाए थे और इसके बाद हैदराबाद ने 18.3 ओवर में 3 विकेट पर 247 रन बनाकर मैच को 8 विकेट से जीत लिया।
अभिषेक ने लगाया आईपीएल करियर का पहला शतक
अभिषेक शर्मा ने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया और इसके लिए उन्होंने 68 मैच लिए। पंजाब के खिलाफ इस मैच में अभिषेक शर्मा ने 10 छक्के व 14 चौकों की मदद से 141 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 55 गेंदों का सामना किया। अभिषेक का स्ट्राइक रेट इस दौरान 256.36 का रहा। अभिषेक को इस मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
बतौर भारतीय अभिषेक ने खेली आईपीएल में सबसे बड़ी पारी
अभिषेक शर्मा ने आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने डीकॉक को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 2022 में केकेआर के खिलाफ नाबाद 140 रन की पारी खेली थी। आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर है जिन्होंने साल 2013 में नाबाद 175 रन बनाए थे। बतौर भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बनाया और केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 2020 में आरसीबी के खिलाफ नाबाद 132 रन की पारी खेली थी।
आईपीएल में सबसे बड़ी पारी
175* रन – क्रिस गेल बनाम पीडब्ल्यूआई, 2013
158* रन – ब्रैंडन मैकुलम बनाम आरसीबी, 2008
141 रन – अभिषेक शर्मा बनाम पीबीकेएस,2025*
140* रन – क्विंटन डीकॉक बनाम केकेआर,2022
133* रन – एबी डिविलियर्स बनाम एमआई,2015
132* रन – केएल राहुल बनाम आरसीबी, 2020
आईपीएल में सबसे तेज शतक
30 गेंद – क्रिस गेल बनाम पीडब्ल्यूआई (2013)
37 गेंद – यूसुफ पठान बनाम एमआई (2010)
38 गेंद – डेविड मिलर बनाम आरसीबी (2013)
39 गेंद – ट्रेविस हेड बनाम आरसीबी (2024)
39 गेंद- प्रियांश आर्य बनाम सीएसके (2025)
40 गेंद – अभिषेक शर्मा बनाम पीबीकेएस (2025)
41गेंद – विल जैक्स बनाम जीटी (2024)
42गेंद- एडम गिलक्रिस्ट बनाम एमआई (2008)
आईपीएल में SRH के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
185 रन – जॉनी बेयरस्टो, डेविड वार्नर बनाम आरसीबी, 2019
171 रन – अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड बनाम पीबीकेएस, 2025
167 रन – अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड बनाम एलएसजी, 2024
160 रन – जॉनी बेयरस्टो, डेविड वार्नर बनाम पीबीकेएस, 2020