आईपीएल 2025 में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे अभिषेक शर्मा ने शनिवार को अपने बल्ले का दम दिखाया। अभिषेक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बड़े स्कोर का पीछा करते विस्फोटक अभिषेक शर्मा ने शानदार शतक जमा दिया। इस पारी के बाद उनके मेंटॉर युवराज सिंह ने उनकी मैच्यूरटी को लेकर सवाल उठा दिए।
अभिषेक शर्मा के तूफान में उड़ा पंजाब
सनराइजर्स हैदराबाद को 246 का लक्ष्य मिला था। अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ओपनिंग करने उतरे और पहले विकेट के लिए 171 रनों की शानदार साझेदारी की। ट्रैविस हेड 66 रन बनाकर आउट हुए लेकिन अभिषेक लगे रहे। उन्होंने 55 गेंदों में 141 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के लगाए। 256.36 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज करते हुए उनकी पारी का अंत अर्शदीप सिंह ने किया।
युवराज सिंह ने किया पोस्ट
युवराज सिंह ने इस पारी के बाद आधी रात को एक्स पर अपने शिष्य के लिए पोस्ट किया। उन्होंने कहा, “वाह शर्मा जी के बेटे! 98 पर सिंगल फिर 99 पर सिंगल, इतनी मैच्योरिटी हजम नहीं हो रही है। बेहतरीन पारी। ट्रैविस हेड आपने भी शानदार खेला। श्रेयस अय्यर को देखकर भी मजा आया।”