गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या की जगह शुभमन गिल की कप्तानी में चुनौती पेश करती हुई नजर आएगी। साल 2022 में इस लीग में एंट्री मारने वाली इस टीम ने पहले ही सीजन में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया और 2023 में यह टीम उप-विजेता रही थी। अब इस सीजन में अपने नए कप्तान गिल के साथ गुजरात का प्रदर्शन कैसा रहता है इस पर सबकी नजर रहने वाली है। अब आईपीएल 2024 से शुरू होने से पहले इस टीम के कोच आशीष नेहरा ने शाहरुख खान को टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक बताया है।

फिनिशर की भूमिका निभाएंगे शाहरुख खान

गुजरात की टीम ने शाहरुख खान को आईपीएल 2024 की नीलामी में अपने साथ जोड़ा था और इससे पहले वह अपने पूरे आईपीएल करियर में पंजाब किंग्स के लिए खेले थे। आईपीएल 2024 से पहले पंजाब ने शाहरुख को रीलिज कर दिया था और फिर गुजरात ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था और उनके लिए 7.4 करोड़ रुपये खर्च किए थे। आशीष नेहरा ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए बताया कि इस साल उनकी टीम के लिए फिनिशर की भूमिका शाहरुख खान निभाएंगे और वह हमारी टीम के मेन एक्टर होंगे।

आशीष नेहरा ने कहा कि टीम में हर खिलाड़ी महत्वपूर्ण होगा साथ ही नए खरीदे गए खिलाड़ी जैसे कि स्पेंसर जॉनसन और अजमतुल्लाह उमरजई को इस सीजन में अपना प्रभाव छोड़ने का सुझाव दिया। नेहरा से जब पूछा गया कि टीम का फिनिशर कौन होगा तब उन्होंने कहा कि हम शाहरुख खान को मेन एक्टर बनते देखेंगे। उन्होंने कहा कि आईपीएल एक बहुत लंबा टूर्नामेंट है। ऐसा नहीं है कि हम सिर्फ तीन, चार, पांच मैच खेल रहे हैं। मई और जून में खेलने के लिए परिस्थितियाँ कठिन होती हैं और यह खिलाड़ियों के लिए कठिन होगा, विशेषकर तेज गेंदबाज़ों के लिए इसके साथ ही प्लेयर्स चोटिल भी हो सकती हैं।

नेहरा ने आगे कहा कि कंडीशन को देखते हुए हमारे पास मौजूद प्रत्येक खिलाड़ी महत्वपूर्ण है और हमारे पास जो भी हैं वे अनुभवी हैं। स्पेंसर जॉनसन की बात करें तो अगर आप उन्हें देखें तो वह जहाँ भी हैं खेले हैं अच्छा प्रदर्शन किया है। अजमतुल्लाह उमरजई के पास ऑलराउंडर के रूप में इस दुनिया के सभी कौशल हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि उनके लिए यह आईपीएल शानदार होगा।