IPL 2024: राजस्थान के खिलाफ आरसीबी ने विराट कोहली की नाबाद 113 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट पर 183 रन बनाए और इस स्कोर को डिफेंड किया जा सकता था, लेकिन आरसीबी के गेंदबाज ऐसा करने में सक्षम नहीं हो पाए। दूसरी पारी में राजस्थान के बल्लेबाज जोस बटलर ने नाबाद 100 रन और कप्तान संजू सैमसन ने 69 रन की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। इस मैच में मिली हार के बाद आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने बताया कि आखिरी उनकी टीम को हार क्यों मिली इसके अलावा इस मैच में स्पिन के लिए मददगार पिच पर ग्लेन मैक्सवेल ने क्यों गेंदबाजी नहीं की इसका भी उन्होंने कारण बताया।
पहली पारी में बल्लेबाजी करना था मुश्किल
मैच के बाद फॉफ डुप्लेसिस ने कहा कि पहली पारी में पिच बल्लबाजी के लिए मुश्किल था। इस पिच के हिसाब से 190 अच्छा स्कोर था और हम इसमें 10-15 रन और जोड़ सकते थे। राजस्थान के स्पिनर्स ने बीच के ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी की और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का उनका फैसला अच्छा था। दूसरी पारी में ओस की वजह से बल्लेबाजी करना आसाना हो गया था। विराट कोहली एक छोर पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और ग्रीन जैसे बल्लेबाजों के आने से आप आखिरी के ओवर्स में ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते हैं। हमारे बल्लेबाजों ने पूरी कोशिश की, लेकिन स्पिनरों के खिलाफ हिट करना मुश्किल था।
हमारी फील्डिंग औसत दर्जे की
डुप्लेसिस ने आगे कहा कि दूसरी पारी में पिच निश्चित रूप से बेहतर हो गई थी और सीमर्स को हिट करना आसान था। पहले 4 ओवर तक हम शानदार थे, लेकिन मयंस डागर के एक ओवर में 20 रन बनने के बाद हम पर दवाब आ गया। मैक्सवेल के गेंदबाजी करने का कारण ये था कि सभी दाएं हाथ के बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे थे इसलिए शुरुआत में हम बाएं हाथ के स्पिनर के साथ गए। जब हमने शुरू में यशस्वी को आउट कर दिया तो मुझे मैक्सवेल के पास जाने की जरूरत महसूस नहीं हुई। हमारी फील्डिंग औसत दर्जे की थी और हमने इस बारे में बात की है और हम काम करेंगे और इसमें सुधार करने की कोशिश करेंगे। कैच लेना या छोड़ना चिंता की बात नहीं है, लेकिन बात मैदान पर इन्टेंसिटी दिखाने की है।