रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के पिछले 16 सीजन में एक बार भी खिताबी जीत हासिल नहीं की और इस सीजन में एक बार फिर से यह टीम फॉफ डुप्लेसिस की कप्तानी में अपने इस सपने को पूरा करने के लिए मैदान पर उतरेगी। आरसीबी की टीम इस बार अच्छी दिख रही है, लेकिन टीम में ऐसी क्या कमी है जो इसके चैंपियन बनने पर ब्रेक लगा सकती है इसके बारे में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने बताया।
स्पिन विभाग है आरसीबी की कमजोरी
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा कि आरसीबी की सबसे बड़ी कमजोरी इस टीम का स्पिन विभाग है और यह साफ तौर पर दिखता है। इस टीम में मयंक डागर, करन शर्मा, स्वप्निल सिंह और हिमांशु शर्मा फ्रंट-लाइन स्पिनर हैं जबकि महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल और विल जैक टीम में स्पिन ऑलराउंडर के रूप में मौजूद हैं। आकाश चोपड़ा ने कहा कि इस टीम की कमजोरी साफ तौर पर नजर आती है। जब मैं टीम के गेंदबाजों को गिनना शुरू करता हूं तो मुझे लगता है कि स्पिनर कहां हैं।
आकाश चोपड़ा ने आरसीबी फ्रेंचाइजी पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप स्पिनर क्यों नहीं खरीदते हैं। स्पिनरों की बात करें तो उन्होंने हैदरबाद से मयंक डागर को लिया है। मयंक डागर ठीक हैं लेकिन शाहबाज अहमद भी उतना ही अच्छा काम कर रहे थे जितना मयंक डागर करेंगे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन का समर्थन किया और कहा कि अगर वह नंबर 3 पर खेलते हैं तो आरसीबी के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
इसके अलावा उन्होंने रजत पाटीदार के बारे में कहा कि यदि आपने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में अच्छा नहीं किया है तो यह आपके लिए मौका है। ग्रीन के बारे में उन्होंने आगे कहा कि अगर आपने उन्हें 3 नंबर पर 10 मैचों में भी खिलाया तो वह अच्छा करेंगे और अगर आप उन्हें क्रम में ऊपर या नीचे ले जाते हैं तो यह एक मुद्दा हो सकता है। आपको बता दें कि ग्रीन ने आईपीएल 2023 में 16 मैच खेले जिसमें 50.22 की औसत से 452 रन बनाए जबकि उनका स्ट्राइक रेट 160.28 का रहा तो वहीं उन्होंने पिछले सीजन में एक शतक और दो अर्द्धशतक भी लगाए थे।