इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में वानिंदु हसरंगा के खेलने को लेकर सस्पेंस बरकरार है। खिलाड़ी की ओर से हैदराबाद आने के संबंध में कोई पुष्टि नहीं की गई है। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मझधार में फंसी हुई है कि रिप्लेसमेंट की घोषणा करें या इंतजार करें। पैट कमिंस की टीम असमंजस की स्थिति में है।

क्रिकबज के अनुसार श्रीलंका से नवीनतम जानकारी यह है कि खिलाड़ी के मैनेजर कह रहे हैं कि आईपीएल में हसरंगा की सेवाएं मिलेंगी। हालांकि, न तो खिलाड़ी और न ही श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने फ्रेंचाइजी को ऐसी पुष्टि प्रदान की है। इस स्थिति को अंततः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारियों के ध्यान में लाया जा सकता है।

हसरंगा को एसएलसी ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम में चुना था

ध्यान देने वाली बात यह है कि बाएं टखने में चोट का दावा करने के बावजूद हसरंगा को एसएलसी ने रिटायरमेंट से वापस बुलाकर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम में चुना था। बांग्लादेश की मेजबानी में यह टेस्ट सीरीज जारी है। इसी चोट की वजह से आईपीएल खेलने के लिए हसरंगा नहीं पहुंचे हैं। अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस लेने का फैसला सवालों में रहा है।

संन्यास से वापसी सवालों के घेरे में

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में अंपायर के फैसले पर असहमति जताने पर हसरंगा पर प्रतिबंध लगा था। अगर वह टेस्ट में वापसी न करते तो टी20 वर्ल्ड कप में वह मैच नहीं खेल पाते। वह श्रीलंका की टी20 टीम के कप्तान भी हैं। आईसीसी ने इस मुद्दे पर कमेंट नहीं किया। आईपीएल में हसरंगा की उपलब्धता पर बीसीसीआई और एसआरएच फ्रेंचाइजी ने टिप्पणी करने से परहेज किया है।

क्या कम कीमत की वजह से हसरंगा बना रहे दूरी

ऑक्शन में कम कीमत पर बिकने के कारण विदेशी खिलाड़ियों के लीग से दूर रहने का ट्रेंड देखने को मिला है। इसे बीसीसीआई द्वारा 16 अप्रैल को अहमदाबाद में बुलाई गई मालिकों की बैठक में उठाया जाएगा। ऐसा पहले भी कुछ बार हो चुका है। हसरंगा को 2022 में आरसीबी ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। दिसंबर 2023 की नीलामी में 1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर बिके थे।