काव्या मारन की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए बुरी खबर सामने आई है। श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से नहीं जुड़े हैं। उनके कम से कम एक और सप्ताह तक अनुपलब्ध रहने की संभावना है। उनके बाई एड़ी का पुराने दर्द उभर गया है। इसे लेकर विदेश में डॉक्टरों से सलाह ले रहे हैं।
हालांकि, हसरंगा ने मार्च में बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका की सीमित ओवर सीरीज में खेले थे। ईएसपीएनक्रिकइंफो का मानना है कि वह काफी दर्द के बावजूद खेले। श्रीलंका क्रिकेट के मेडिकल स्टाफ ने उनकी चोट की जांच की है। एसएलसी के डॉक्टर्स ने हसरंगा को चोट को लेकर राय लेने के लिए कहा है। अगले सप्ताह ऐसा करने के लिए उनके श्रीलंका से बाहर जाने की उम्मीद है।
हसरंगा कब तक सनराइजर्स जुड़ेंगे नहीं पता
हसरंगा अभी तक सनराइजर्स टीम से नहीं जुड़े हैं और वह कब जुड़ेंगे यह तय नहीं है। एसएलसी और खुद हसरंगा दोनों केा लक्ष्य जून में टी20 विश्व कप होगा, जहां वह अपनी राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करेंगे। यदि उनकी और आराम, उपचार या रिहैब की आवश्यकता पड़ी तो आईपीएल में उनकी वापसी में और देरी हो सकती है।
टेस्ट रिटायरमेंट वापस लिया
हसरंगा के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए 2022 का आईपीएल सीजन शानदार रहा। इसके लिए उन्होंने 7.54 की इकॉनमी रेट से 26 विकेट लिए। हालिया नीलामी में सनराइजर्स ने उन्हें अपने साथ 1.5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। इस महीने की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान अंपायर के फैसले की आलोचना करने की वजह से हसरंगा पर 2 टेस्ट का बैन लगा था। यदि हसरंगा टेस्ट रिटायरमेंट से बाहर नहीं आते तो वह जून में टी 20 विश्व कप के कुछ मैच नहीं खेल पाते।