रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए यह सीजन निराशाजनक रहा है। टीम ने अब तक सात मैच खेले हैं, लेकिन वह बस एक ही जीत हासिल कर पाई है। टीम की प्लेऑफ में जाने की राह बहुत मुश्किल है। अब उनके लिए बचे हुए सारे मैच नॉकआउट आउट मैच हैं। टीम में शामिल रहे वरुण एरॉन आरसीबी की इस हालत का कारण बताया। 2014 में एरोन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। 2016 में टीम ने ऑक्शन के समय उन्हें रिटेन किया था।

घरेलू खिलाड़ी नहीं कर रहे प्रदर्शन

एरोन ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, “आरसीबी इस बार लय हासिल नहीं कर पाई है। टीम के घरेलू खिलाड़ी अच्छा नहीं कर पा रहे हैं। अगर आपको पॉइंट्स टेबल में टॉप स्थान या बीच के स्थान पर रहना है तो जरूरी है कि आपके घरेलू खिलाड़ी प्रदर्शन करें। आप हमेशा विराट कोहली पर भरोसा नहीं कर सकते।

डग आउट में है आरसीबी का पैसा

उन्होंने आगे कहा, ‘टीम के बाकी लोगों को आगे आना चाहिए और उनका सारा पैसा भी डग-आउट में पड़ा रहेगा। आप खिलाड़ियों पर इतना पैसा खर्च करके उन्हें डगआउट में नहीं बिठा सकते है।’

विराट कोहली अकेले संभाल रहे हैं पारी

एरॉन ने विराट कोहली की तारीफ की और कहा आरसीबी ने उन्हीं पर निर्भर रहती है। उन्होंने कहा, ‘कोहली ने हर जगह बहुत सारे रन बनाए हैं। वह आधुनिक समय के महान खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि सच यह है कि वह रन बना रहे हैं और RCB अभी भी रन नहीं बना पा रही है, यह एक हद तक सकारात्मक संकेत है। ऐसा है कि जब विराट अच्छा खेल रहा होता है, तो वह वास्तव में बाकी खिलाड़ियों को भी अपने साथ ले जाता है।’ विराट कोहली का बल्ला इस सीजन में जमकर बोल रहा है। IPL 2024 के सीजन में RCB के लिए उन्होंने 7 पारियों में 361 रन बनाए हैं। वह फिलहाल ऑरेंज कैप होल्डर हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 147.34 है, जिसमें उच्चतम स्कोर नाबाद 113 रन है।