CSK vs RCB, IPL 2024: आरसीबी के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दो महीनों के बाद क्रिकेट के मैदान पर एक्शन में नजर आने वाले हैं। आईपीएल 2024 का ओपनर मुकाबला आरसीबी और सीएसके के बीच खेला जाएगा और इस मैच में किंग कोहली ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। कोहली पिछले कुछ सीजन से आरसीबी के लिए ओपन करते आ रहे हैं और शायद इस बार भी ऐसा ही हो। विराट कोहली ने लंबे अरसे से टी20 मैच नहीं खेला है और सीएसके के खिलाफ इस मैच में उनका बड़ा टेस्ट भी होने वाला है। कोहली इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और आईपीएल में उन्हें सिंगल किंग कहा जाए तो गलत नहीं होगा।
कोहली ने आईपीएल में सिंगल दौड़कर लिए हैं सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली ने पिछले 16 सीजन में इस लीग में 237 मैच खेलकर सबसे ज्यादा यानी 7263 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने इस लीग मेें 643 चौके और 234 छक्के लगाए हैं। कोहली ने आईपीएल में सिंगल दौड़कर खूब रन बनाए हैं और 7263 रन में से उन्होंने सिंगल के जरिए ही 2391 रन जुटाए हैं। आईपीएल में विराट कोहली सिंगल दौड़कर सबसे ज्यादा रन लेने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं वह दो रन लेने के मामले में भी सबसे आगे हैं। कोहली ने इस लीग में कुल 413 बार दो रन दौड़कर लिए हैं और सबसे ज्यादा दो रन दौड़कर रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
आईपीएल में तीन रन दौड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं और उन्होंने 24 बार 3 रन दौड़कर लिए हैं तो वहीं आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम पर दर्ज है। धवन ने इस लीग के पिछले सोहल सीजन में 750 चौके लगाए हैं जबकि क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 357 छक्के जड़े हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट बॉल खेलने वाले बल्लेबाज शिखर धवन हैं और उन्होंने 1927 ऐसी गेंदें खेली हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा
एक रन – विराट कोहली (2391)
दो रन – विराट कोहली (413)
तीन रन – डेविड वार्नर (24)
चौके – शिखर धवन (750)
छक्के – क्रिस गेल (357)
डॉट बॉल – शिखर धवन (1927)