IPL 2024: आईपीएल 2024 के 19वें मुकाबले में विराट कोहली ने राजस्थान के खिलाफ नाबाद 113 रन की पारी खेली, लेकिन उनकी टीम को हार मिली। कोहली ने अपनी टीम की जरूरत के मुताबिक ये पारी खेली और इस इनिंग के दम पर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए साथ ही उन्होंने इस मैच में एक कैच लेकर आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने का सुरेश रैना का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। कोहली अब आईपीएल के हारे हुए मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं वैसे वो इस लीग में सबसे ज्यादा शतक (8) लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
कोहली ने की बाबर आजम की बराबरी
विराट कोहली ने टी20 में वैसे तो 9 शतक लगाए हैं, लेकिन उन्होंने 3 शतक ऐसे लगाए जिसमें उनकी टीम को हार मिली। राजस्थान के खिलाफ भी उनके बल्ले से शतक निकला, लेकिन आरसीबी को हार मिली और टी20 क्रिकेट में उन्होंने हारे हुए मैचों में 3 शतक लगाने का कमाल किया और बाबर आजम की बराबरी पर आ गए। कोहली से पहले टी20 में बाबर आजम हारे हुए मैचों में 3 शतक लगा चुके हैं। वहीं इस लिस्ट में 6 शतक के साथ क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं।
टी20 में सर्वाधिक 100 (हारे हुए मैचों में)
6 – क्रिस गेल
3 – विराट कोहली
3 – बाबर आजम
3 – ऋतुराज गायकवाड़
3 – डु प्लेसिस
3 – खुर्रम मंजूर
3 – माइकल क्लिंगर
3 – ग्लेन फिलिप्स
कोहली अब संजू सैमसन और हाशिल अमला से आगे निकले
कोहली के नाम पर आईपीएल में कुल 8 शतक हो गए, लेकिन उन्होंने 3 बार जब शतक लगाया तो उनकी टीम को हार मिली। अब कोहली आईपीएल के हारे हुए मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए और हाशिल अमला और संजू सैमसन से आगे निकल गए। अमला और संजू ने आईपीएल में दो बार जब शतक लगाया तो उनकी टीम को हार मिली, लेकिन अब कोहली 3 बार ऐसा करके दोनों के आगे निकल गए।
आईपीएल में हारे हुए मैचों में सर्वाधिक शतक
3-विराट कोहली
2- हाशिम अमला
2- संजू सैमसन
आईपीएल में कोहली के नाम सबसे ज्यादा शतक
राजस्थान के खिलाफ मैच में कोहली ने जैसे ही रियान पराग का कैच पकड़ा वो आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम पर दर्ज था जिन्होंने109 कैच लपके थे, लेकिन अब कोहली 110 कैच पकड़कर इस लिस्ट में पहले स्थान पर आ गए।
आईपीएल में किसी फील्डर द्वारा सर्वाधिक कैच
110 – विराट कोहली
109 – सुरेश रैना
103 – कीरोन पोलार्ड
99 – रोहित शर्मा
98 – शिखर धवन
98 – रवींद्र जडेजा