महिला प्रीमियर लीग के पहले एडिशन को मिली सफलता के बाद बीसीसीआई इस टूर्नामेंट को अब और बड़े स्तर पर आयोजित करने की योजना बना रहा है। जी हां, खबर है कि महिला प्रीमियर लीग (WPL) का अगला संस्करण अगले साल फरवरी में खेला जाएगा और उस सीजन में टूर्नामेंट को ‘होम-अवे’ फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा। होम अवे फॉर्मेट का मतलब है कि लीग की पांच टीमें अपने-अपने होम ग्राउंड पर भी मैच खेलेंगी। WPL के पहले सीजन के सभी मैच मुंबई में ही हुए थे। टूर्नामेंट का शुरुआती चरण मुंबई में दो स्थलों में 4 से 26 मार्च तक खेला गया था।

इस महीने के शुरु में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चेयरमैन अरुण धूमल ने पीटीआई को बताया था कि डब्ल्यूपीएल अगले तीन सत्र के लिए पांच टीमों का टूर्नामेंट रहेगा और यह ‘होम एंड अवे’ (घरेलू और प्रतिद्वंद्वी टीम के मैदान) प्रारूप में खेला जायेगा। अरुण धूमल ने बताया था होम अवे फॉर्मेट में इस टूर्नामेंट को आयोजित करने से फैंस के बीच इसकी लोकप्रियता और बढ़ेगी। बीसीसीआई के सूत्र ने हालांकि कहा कि लीग को टीयर-2 शहरों जैसे इंदौर में ले जाना मुश्किल होगा क्योंकि इनके नाम पर डब्ल्यूपीएल फ्रेंचाइजी नहीं है। सूत्र ने कहा कि चर्चा यह भी चल रही है कि डब्ल्यूपीएल को साल के अंत तक स्थगित कर दिया जाये ताकि इसे दिवाली के समय आयोजित किया जाये लेकिन अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है।

वहीं भारत-पाकिस्तान के विश्व कप स्थल और एशिया कप स्थल पर चर्चा अब भी जारी है। बीसीसीआई एशिया कप 2023 में भागीदारी को लेकर और विश्व कप के दौरान पाकिस्तान के भारत में मैचों पर भारत सरकार के निर्देशों का इंतजार करेगा। सूत्र के अनुसार, सभी सदस्य इस मामले पर चर्चा कर रहे हैं और अंतिम फैसला इसके बाद ही लिया जायेगा। पीटीआई ने पहले बताया था कि पाकिस्तान के ज्यादातर विश्व कप मैच चेन्नई और कोलकाता में हो सकते हैं क्योंकि टीम अपने पिछले दौरों पर इन दो स्थलों पर सुरक्षित महसूस कर रही थी।