आईपीएल 2023 में 10वें स्थान पर रहने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब फाइनल में पहुंच चुकी है। शुक्रवार को इस टीम ने राजस्थान रॉयल्स को दूसरे क्वालिफायर में हराकर फाइनल का टिकट कटाया। पैट कमिंस ने बतौर कप्तान खुद को इस सीजन में साबित किया है। टीम के सहायक कोच साइमन हेलमोट ने बताया कि कमिंस टीम मीटिंग में समय बर्बाद नहीं करते हैं।
35 सेकंड में खत्म हो गई टीम मीटिंग
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद हेलमोट ने कहा, ‘पैट कमिंस बहुत प्रैक्टिकल हैं। बहुत शांत हैं। अपने खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के बारे में बहुत सोचते हैं। वह डाटा देखते हैं अपनी जरूरत की चीजें लेते हैं। वह टीम मीटिंग में समय बर्बाद नहीं करते हैं। मुझे लगता है कि राजस्थान के खिलाफ मैच की हमारी मीटिंग महज 35 सेकंड चली होगी।’
उन्होंने आगे कहा, ‘कमिंस छोटी मीटिंग में भी जो चीजें बोलते हैं उसमें काफी जानकारी होती है। वह कोचेज के साथ अलग-अलग मीटिंग करते हैं। हम आम तौर पर बड़ी टीम मीटिंग नहीं करते। जरूरत पड़ने पर जरूर ऐसा होता है ताकी हम हमेशा तैयार रहे।’
कमिंस की रणनीति ने किया कमाल
हेलमोट ने जीत का श्रेय भी कप्तान पैट कमिंस को दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि बड़ा श्रेय कप्तान को जाता है। उन्हें जब लगा कि स्पिन को आजमाने की जरूरत है तब उन्होंने ऐसा किया। उस समय क्रीज पर दो दाएं हाथ के बल्लेबाज थे। इसलिए उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर को उतारा अभिषेक ने काम पूरा करके दिया।’
डेनियाल विटोरी और कमिंस के बीच है कमाल का तालमेल
हेलमोट ने यह भी बताया कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और कीवी कोच डेनियाल विटोरी के बीच भी अच्छा तालमेल है। यही वजह है कि सनराइजर्स की टीम सफलता हासिल कर रही है। उन्होंने कहा, ‘पैट कमिंस और डेनियाल विटोरी के बीच अच्छे रिश्ते हैं। वह नए आइडिया पर काम करने के लिए आतुर रहते हैं। वह खिलाड़ियों को उनके मुताबिक खेलने के लिए आजादी देते हैं। हमने क्वालिफायर में भी यही देखा। इसका बड़ा श्रेय पैट कमिंस और कोच को जाता है।’