मुंबई इंडियंस ने पिछले कुछ वर्षों में सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा से लेकर कैमरून ग्रीन को नंबर 3 पर खिलाया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में रविवार (24 मार्च) को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इशान किशन पहले ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव की अनुपस्थिति में नमन धीर नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आए। सूर्यकुमार यादव बुधवार (27 मार्च) को भी नहीं खेलेंगे। ऐसे में नंबर-3 पर नमन धीर एक बार फिर खेलते दिखाई दे सकते हैं।
IPL 2024 SRH vs MI Live Score: Watch Here
गुजरात और मुंबई के बीच मैच नमन धीर के पेशेवर करियर का छठा टी20 मैच था। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अभी तक 50 ओवर का मैच नहीं खेला है। ऐसे में उन्हें पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम के प्लेइंग 11 में कैसे मौका मिल गया? पिछले ऑक्शन में 20 लाख रुपये में खरीदे गए धीर को एमआई के स्काउट ने ढूंढ़ा है। वह 24 साल के हैं और पंजाब के धुरंधर बल्लेबाज हैं। बड़े-बड़े छक्के मारने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने नवंबर 2023 में टी20 डेब्यू किया था और 4 टी20 में केवल 39 रन बनाए थे। इसमें 17 उनका उच्च स्कोर था।
नमन धीर का रणजी में प्रदर्शन
नमन धीर ने पंजाब के लिए भी नंबर 3 पर ही बल्लेबाजी की है। रणजी ट्रॉफी में उनके नाम 20 पारियों में दो शतक हैं। दोनों पिछले सीजन में आई हैं। 14 मैचों में 30.21 की औसत से रन बनाए हैं। यह पिछले साल अगस्त में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित शेर-ए-पंजाब टी20 कप में उन्होंने अपने बड़े-बडे़ शॉट्स लगाने की काबिलियत दिखाई थी।
नमन धीर का प्रदर्शन
नमन धीर ने उस टूर्नामेंट में 12 पारियों में 192.56 की स्ट्राइक रेट और 42.36 की औसत से 466 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान दो शतक बनाए। एक पारी 56 गेंदों पर 127 रन और दूसरी पारी 44 गेंदों पर 105 रन की खेली। इसमें कुल 30 छक्के शामिल थे। रविवार को उन्होंने अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरजई के खिलाफ एक ही ओवर में लगातार तीन चौके और एक छक्का लगाया।
धीर ने 10 गेंदों में 20 रन बनाए
धीर ने तीसरे ओवर की पहली गेंद को मिड-ऑफ के ऊपर से, दूसरी को मिडविकेट के ऊपर से और तीसरी (वाइड के बाद) को स्क्वायर-लेग बाउंड्री पर चौका माना। एक डॉट बॉल के बाद धीर ने लॉन्ग-ऑफ के ऊपर से 86 मीटर का छक्का लगाया। हालांकि, ओमरजई ने ओवर की आखिरी गेंद पर रिव्यू की मदद से धीर को एल्बीडब्ल्यू आउट करके वापसी की। मुंबई ने सोचा होगा कि धीर ने 10 गेंदों में 20 रन बनाकर अपना काम पूरा कर दिया, लेकिन अंत में टीम छह रन से हार गई।