सनराइजर्स हैदराबाद ने 2024 के सीजन के लिए ने कप्तान के बाद गेंदबाजी कोच के नाम का भी ऐलान कर लिया। हैदराबाद ने न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन को आने वाले सीजन के लिए गेंदबाजी कोच चुना है। वह पूर्व साउथ अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन की जगह लेंगे। टीम ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को कप्तान बनाने का भी ऐलान किया।
डेल स्टेन ने मांगा था ब्रेक
टीम के नियमित गेंदबाजी कोच डेल स्टेन साल 2022 में टीम के कोच बने थे। उन्होंने निजी कारणों से इस सीजन के लिए ब्रेक मांगा था। इसके बाद टीम को गेंदबाजी कोच की तलाश थी जो कि जेम्स फ्रैंकलिन पर आकर खत्म हुई। सोशल मीडिया पर नए कोच के नाम का ऐलान करते हुए एसआरएच ने लिखा, ‘डेल स्टेन इस बार हमारे साथ नहीं जुड़ेंगे। हम जेम्स फ्रैंकलिन का बतौर तेज गेंदबाजी कोच स्वागत करते हैं।’
कौन हैं जेम्स फ्रैंकलिन
फ्रैंकलिन साल 2011 और 2012 में मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे। हालांकि वह पहली बार बतौर कोच इस लीग से जुडेंगे। वह इंग्लैंड की काउंटी टीम डरहम के कोच हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान सुपर लीग की टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड के सहायक कोच भी हैं। इस टीम की कप्तानी स्टार ऑलराउंडर शादाब खान करते हैं।
फ्रैंकलिन का करियर
फ्रैंकलिन इस टीम में एक बार फिर डैनियाल विटोरी के साथ काम करेंगे जो कि सनराइजर्स हैदराबाद के कोच हैं। यह दोनों काउंटी क्रिकेट की टीम मिडिलसेक्स और द हंड्रेड की टीम बर्मिंघम फिनिक्स में साथ काम कर चुके हैं। फ्रैंकलिन ने साल 2001 में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने कीवी टीम के लिए 31 टेस्ट, 110 वनडे और 38 टी20 खेले हैं। 31 टेस्ट में उनके नाम 808 रन और 82 विकेट हैं। वहीं 110 वनडे मैचों में उन्होंने 1270 रन बनाए और 81 विकेट लिए। फ्रैंकलिन के नाम 38 T20I मैचों में 463 रन और 20 विकेट हैं।