आईपीएल 2024 में बड़े-बड़े स्कोर बन रहे हैं और गेंदबाजों की धज्जियां बल्लेबाजों को द्वारा उड़ाई जा रही है। आप अगर देखें तो हर मैच में लगभग 200 रन या फिर इससे भी ज्यादा रन बन रहे हैं और गेंदबाज बेबस से नजर आ रहे हैं। आखिर इस सीजन में बड़े स्कोर क्यों बन रहे हैं इसका खुलासा हैदराबाद के स्पिन गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन ने किया और इसका कारण भी बताया। मुरलीधरन ने इसके लिए भारतीय स्पिनरों को दोष दिया और उनकी आलोचना भी की।
स्पिनर को गेंद को ज्यादा टर्न कराने की जरूरत
मुरलीधरन ने कहा कि अगर स्पिनर चाहते हैं कि उनकी गेंदों पर ज्यादा रन नहीं बने तो इसके लिए उन्हें अपनी गेंद को और अधिक टर्न कराना होगा। आईपीएल 2024 के इस सीजन में रिकॉर्ड संख्या में 200+ रन बने हैं। इस सीजन में आईपीएल के तीन सर्वोच्च स्कोर भी आए हैं, जिसमें हैदराबाद की टीम बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ 287 रन बनाकर चार्ट में सबसे आगे है। इस सीजन में अब तक 25 से भी ज्यादा बार 200 का स्कोर बन चुका है।
मुरलीधरन ने कहा कि इस समय भारत में जो स्पिनर खेल रहे हैं उनके साथ समस्या यह है कि अधिकांश स्पिनर गेंद को स्पिन नहीं कर रहे हैं और गेंदों को तेज गति से फेंक रहे हैं। बल्लेबाजों को चकमा देने के लिए गेंद को स्पिन कराने की जरूरत है। अगर आप प्रैक्टिस को देखें तो थ्रो डाउन पर गेंद सीधी आती है और ऐसे में बल्लेबाज एक तय मानसिकता के साथ खेलते हैं, लेकिन जब गेंद टर्न लेती है तो फिर उनका दिमाग काम नहीं करता है। ऐसे में बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए स्पिनरों को गेंंद को टर्न कराने की कला सीखनी होगी।