भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत का कहना है कि हार्दिक पंड्या के न होने से इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में गुजरात टाइटंस (GT) के गेंदबाजों को अधिक आजादी मिलेगी। श्रीसंत पिछले साल के फाइनल का उदाहरण दिया, जहां मोहित शर्मा के साथ पंड्या की लंबी चर्चा ने गेंदबाज की एकाग्रता को प्रभावित किया था। आखिरी दो गेंदों पर रविंद्र जडेजा ने उ छक्का और चौका लगाया था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बारिश से प्रभावित फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हराया था।

श्रीसंत ने फैनकोड, “गुजरात में हार्दिक नहीं हैं, जो गेंदबाजों को बता सके कि क्या गेंद करनी है। कभी-कभी आपको गेंदबाज को गेंदबाजी करने की आजादी देने की जरूरत होती है। इस बार कप्तान गिल हैं और मुझे यकीन है कि आशीष भाई (आशीष नेहरा) कहेंगे कि उन्हें गेंदबाजी करने दो। युवा कप्तान होने पर गेंदबाज भी जिम्मेदारी उठाएंगे और कभी-कभी युवा कप्तान होने का यह फायदा भी होता है।”

हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर एक नजर

हार्दिक पंड्या ने पहले सीजन में ही गुजरात फ्रेंचाइजी की कप्तानी करते हुए उसे आईपीएल खिताब दिलाया। उन्होंने पिछले साल आईपीएल फाइनल में भी जगह बनाई थी। पिछले साल नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने उन्हें गुजरात से ट्रेड कर लिया था। मुंबई फ्रेंचाइजी ने भी उन्हें लंबे समय तक कप्तान रहे रोहित शर्मा की जगह कप्तानी सौंपने का फैसला किया। इससे खूब विवाद हुआ। पंड्या ने मुंबई इंडियंस के पांच में चार बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई।मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर प पंड्या की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वे आईपीएल 2024 का अपना पहला मैच छह रन से हार गए।

श्रीसंत ने धोनी की प्रशंसा की

श्रीसंत ने अपने पूर्व साथी और भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की प्रशंसा की, जिन्होंने सीजन की शुरुआत में चेन्नई की कप्तानी छोड़ दी है। उन्होंने कहा, “आपको टीम में किसी और की जरूरत नहीं है, आपको सिर्फ माही की जरूरत है।” बता दें कि गुरुवार (26 मार्च) को चेपक में चेन्नई का सामना गुजरात टाइटंस से होगा।