डेविड वॉर्नर का भारत के प्रति प्रेम तो हर कोई जानता है। तेलुगु गानों पर वायरल इंस्टाग्राम रील्स और से लेकर हिंदी में बोलने तक, वॉर्नर ने भारतीय फैंस का दिल जीतने के लिए सबकुछ किया है। हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने उनका एक मजेदार वीडियो शेयर किया था। वॉर्नर हिंदी में बोल रहे थे और वीडियो में होस्ट की ओर से किए गए हर पेशकश इन्कार करते रहे। उनसे फिल्म देखने जाने या मुफ्त भोजन करने के बारे में पूछा गया, जिस पर बल्लेबाज ने कहा, “नहीं यार!”

हालांकि, जैसे ही वॉर्नर से पूछा गया कि मुफ्त में आधार कार्ड बन रहा है तो उन्होंने तुरंत जवाब देते हुए कहा, “चलो चलो चलो।” उन्होंने रील में होस्ट को उठाया और आधार कार्ड बनवाने के लिए दौड़ पड़े। वॉर्नर का मजोदार वीडियो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शूट किया गया है। वॉर्नर के आधार कार्ड वाले वीडियो पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर सौरव गांगुली का मजेदार रिएक्शन सामने आया है।

दादा ने आधार कार्ड बनवाने को लेकर क्या कहा

डीपी वर्ल्ड ने गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स के एक इवेंट ‘बियोन्‍ड बाउंड्रीज’ के तहत जमीनी स्तर की एकेडमीज के बच्चों को 500 क्रिकेट किट वितरित कीं। यह पहल क्रिकेट के विकास की खातिर एक वैश्विक मिशन का हिस्सा है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि जमीनी स्तर के क्रिकेट क्लबों के पास खेलने के लिए आवश्यक किट, उपकरण और सुविधाएं उपलब्‍ध हों।

इवेंट के दौरान दादा से डेविड वॉर्नर के आधार कार्ड बनवाने की मांग को लेकर सवाल किया। इस पर उन्होंने कहा कि आधार कार्ड के लिए नहीं परेशान हो। बहुत आसान है। इंडिया में आधार कार्ड बनवाना बहुत आसान है। कुछ नहीं चाहिए। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस को हराया।

गुजरात के खिलाफ नहीं खेले डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर इस मैच में नहीं खेले। दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी गेंद पर 4 रन से जीत मिली। उसे अगला मैच अरुण जेटली स्टेडियम में ही मुंबई इंडियंस से खेलना है। यह मैच शनिवार (27 अप्रैल) को दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। दिल्ली की टीम 9 में से 4 मैच जीतकर अंक तालिका में छठे नंबर पर है।