Probable playing XI of Gujarat Titans in IPL 2024: आईपीएल 2024 के लिए 19 दिसंबर को दुबई में नीलामी की गई और इस नीलामी में गुजरात फ्रेंचाइजी ने कुल 8 खिलाड़ियों को खरीदा। इन 8 खिलाड़ियों में सबसे महंगे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन रहे जिसे इस टीम ने 10 करोड़ रुपये देकर खरीदा था। इनके अलावा गुजरात ने इस सीजन के लिए उमेश यादव, शाहरुख खान जैसे खिलाड़ियों को भी बड़ी रकम में खरीदा। गुजरात की टीम के लिए पहले दो सीजन में कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या इस टीम से अलग हो चुके हैं और टीम की कप्तानी अब शुभमन गिल को सौंपी गई है। आइए जानते हैं कि गिल की कप्तानी में आईपीएल 2024 के लिए क्या बेस्ट प्लेइंग इलेवन हो सकती है।
गुजरात की टीम की ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
गुजरात की टीम की एंट्री आईपीएल में साल 2022 में हुई थी और इस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या थे। उनकी कप्तानी में इस टीम ने डेब्यू सीजन में ही खिताब जीता था जबकि आईपीएल 2023 में यह टीम उप-विजेता रही थी। अब इस टीम की कप्तानी आईपीएल 2024 में शुभमन गिल करेंगे और उन पर हार्दिक पांड्या की सफलता को दोहराने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। आईपीएल 2024 के लिए इस टीम में कुल 25 खिलाड़ी हैं और इस टीम के पास अब एक शानदार पूल है, लेकिन टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन ऐसी हो सकती है।
गुजरात की तरफ से आईपीएल 2024 में कप्तान शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत रिद्धिमान साहा कर सकते हैं जबकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए साई सुदर्शन हो सकते हैं जिनका वनडे में साउथ अफ्रीका दौरे पर डेब्यू हुआ ता। वहीं चौथे नंबर पर विजय शंकर हो सकते हैं जो पिछले सीजन में भी इसी नंबर पर खेलते हुए नजर आए थे। पांचवें नंबर पर इस टीम के लिए डेविड मिलर बल्लेबाज करते हुए नजर आ सकते हैं तो वहीं छठे नंबर पर अजमतुल्लाह उमरजई और सातवें स्थान पर शाहरुख खान आ सकते हैं जिसे इस टीम ने इस नीलामी में खरीदा है।
गेंदबाजों की बात करें तो इस टीम में राशिद खान हैं जो निचले क्रम पर अच्छी बल्लेबाजी कर लेते हैं और वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं तो वहीं इस बार टीम में सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर शामिल किए गए स्पेंसर जॉनसन को भी अंतिम ग्यारह का हिस्सा बनाया जा सकता है, लेकिन उनका टक्कर नूर अहमद के साथ हो सकता है। वहीं तेज गेंदबाज के रूप में मो शमी का नाम पक्का है जबकि दूसरे गेंदबाज के रूप में कार्तिक त्यागी और उमेश यादव के बीच टक्कर हो सकता है।
गुजरात की आईपीएल 2024 संभावित प्लेइंग इलेवन
शुबमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राशिद खान, नूर अहमद/स्पेंसर जॉनसन, मोहम्मद शमी, कार्तिक त्यागी/उमेश यादव।
गुजरात की आईपीएल 2024 के लिए टीम
विकेटकीपर: मैथ्यू वेड (ऑस्ट्रेलिया), रिद्दिमान साहा, रॉबिन मिंज।
बल्लेबाज: शुभमन गिल, डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका), अभिनव मनोहर, केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), साई सुदर्शन।
ऑलराउंडर: राशिद खान, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, दर्शन नालकंडे, शाहरुख खान।
गेंदबाज: मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जोश लिटिल, साई किशोर, मोहित शर्मा, नूर अहमद, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन।
