इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है। सीजन का पहला मैच सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। बीसीसीआई ने इस बार 22 मार्च से 7 अप्रैल के बीच आईपीएल का आधा शेड्यूल ही जारी किया है। देश में होने वाले आम चुनाव के चलते ऐसा हुआ है। अब हर किसी की नजर शेड्यूल के दूसरे चरण पर टिकी है कि वह कब से शुरू होगा और कहां मैच होंगे। इस बीच टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि आईपीएल का दूसरा चरण यूएई में आयोजित हो सकता है।

यूएई में हो सकता है दूसरा चरण

रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को देश में आम चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा और उसके बाद बीसीसीआई आईपीएल के सेकेंड फेज के वेन्यू की घोषणा कर सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बोर्ड के कुछ अधिकारी कुछ दिनों से दुबई में हैं जहां आईपीएल के दूसरे चरण के आयोजन की संभावनाओं पर काम करने के लिए गए हैं। इसके अलावा आईपीएल टीमों को भी यह निर्देश दिए जा चुके हैं कि वह अपने-अपने खिलाड़ियों के पासपोर्ट सबमिट कराएं।

IPL 2024: ‘जो मेरे साथ खेले हैं, वे मुझे जानते हैं’, KKR के कैंप में पहुंचते ही गौतम गंभीर का खिलाड़ियों को खास मैसेज

तीसरी बार यूएई में होगा आईपीएल?

बता दें कि अगर आईपीएल का दूसरा फेज यूएई में आयोजित होता है तो यह तीसरा मौका होगा जब दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग को देश से बाहर कराया जाएगा। इससे पहले 2020 में कोरोना महामारी के कारण आईपीएल का आयोजन यूएई में हुआ था और उससे पहले 2014 में आईपीएल यूएई में ही हुआ था। उस वक्त भी जनरल इलेक्शन की वजह से यह टूर्नामेंट देश के बाहर शिफ्ट किया गया था।

इन शहरों में होंगे पहले फेज के मैच

आईपीएल के पहले फेज में कुल 21 मैच होंगे। पहले फेज का आखिरी मैच 7 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा। पहले फेज के मैच चंडीगढ़, चेन्नई, बैंगलोर, लखनऊ, कोलकाता, जयपुर, अहमदाबाद, विशाखापत्तनम, हैदराबाद और मुंबई में खेले जाएंगे। दिल्ली में कोई मैच नहीं खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स अपने घरेलू मैच विशाखापत्तनम में खेलेगी।