CSK vs RCB IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) 2024 के ओपनिंग मैच से पहले, सीएसके ने अपनी कप्तानी में बदलाव की घोषणा की। महान कप्तान एमएस धोनी ने ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपते हुए अपना पद छोड़ दिया। धोनी ने 4 मार्च को अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा था कि वह टूर्नामेंट के आगामी सीजन में एक नई भूमिका में नजर आएंगे। सीएसके में एक नए अध्याय की शुरुआत हो चुकी है और अब ऋतुराज गायकवाड़ पर इस टीम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी है।

ऋतुराज का सीएसके के लिए रहा है जानदार प्रदर्शन

सीएसके ने ऋतुराज गायकवाड़ पर भरोसा जताते हुए उन्हें टीम का कप्तान बनाया है जो साल 2019 से इस टीम का हिस्सा हैं। 27 साल के ऋतुराज काफी शांत स्वभाव के और टीम के लिए प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उन्होंने अब तक काफी अच्छा खेला है और उनमें इस टीम को आगे ले जाने की क्षमता है। जाहिर है उन्हें कप्तानी की जिम्मदारी सौंपने में धोनी की इच्छा भी रही होगी और ऋतुराज को इस सीजन में उनका पूरा साथ मिलेगा। यानी धोनी के मार्गदर्शन में ऋतुराज के पास अपनी कप्तानी को चमकाने का अच्छा मौका होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ऋतुराज के सफर की बात करें तो उन्होंने इस टीम के लिए अब तक 52 मैच खेले हैं और इसमें 39.07 की औसत और 135.52 की स्ट्राइक रेट के साथ 1797 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 14 अर्द्धशतक शामिल है। साल 2021 में ऋतुराज गायकवाड़ अपनी बल्लेबाजी के दम पर ऑरेंज कैप विनर भी बने थे और इस सीजन में उन्होंने 16 मैचों में 45.35 के औसत और 136.26 के स्ट्राइक रेट के साथ सबसे ज्यादा 635 रन बनाए थे जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल था।

ऋतुराज गायकवाड़ साल 2019 में इस टीम के साथ जुड़े थे और इसके बाद से वह सीएसके के लिए सबसे ज्यादा 1797 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं साथ ही जीते हुए मैचों में उन्होंने सबसे ज्यादा 1245 रन बनाए हैं। उनके डेब्यू के बाद से ऋतुराज गायकवाड़ इस टीम के लिए बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर 101 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं साथ ही सबसे ज्यादा 73 छक्के भी उन्हीं के नाम पर दर्ज है। उनके डेब्यू के बाद से सीएसके के लिए सर्वाधिक अर्धशतक (14) और सबसे ज्यादा शतक (01) भी उन्हीं ने लगाया है।