चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 से ठीक पहले ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान एमएस धोनी की जगह सौंपी थी। ऋतुराज की कप्तानी में सीएसके का प्रदर्शन अब तक इस सीजन में मिला जुला रहा है और इस टीम ने पहले 10 में से 5 मैज जीते हैं जबकि 5 मैचों में इस टीम को हार मिली है तो वहीं बल्लेबाजी के मोर्चे पर ऋतुराज गायकवाड़ बाजी मारते हुए नजर आ रहे हैं।

इस सीजन की शुरुआत में ऋतुराज की बल्लेबाजी थोड़ी ढ़ीली जरूर रही थी, लेकिन बाद में वो रंग में लौटे और आईपीएल 2024 के 49वें मैच तक वो रन बनाने के मामले में विराट कोहली से आगे निकल गए। इस सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ ने अपना 10वां लीग मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था और इस मैच में खेली अपनी 62 रन की पारी के दम पर उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जो एमएस धोनी भी बतौर कप्तान कभी नहीं कर पाए थे।

ऋतुराज ने बतौर कप्तान पूरे किए 500 रन

आईपीएल इतिहास में कप्तान के रूप में एमएस धोनी कभी भी एक सीजन में 500 रन का आंकड़ा नहीं छू पाए थे, लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ ने पहली बार कप्तान बनते ही कमाल कर दिया और सीएसके के लिए बतौर कप्तान एक सीजन में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बने। इससे पहले बतौर कप्तान सीएसके लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड धोनी के नाम पर था और उन्होंने 2013 में 18 मैचों में 461 रन बनाए थे, लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ ने धोनी को पीछे छोड़ दिया।

ऋतुराज गायकवाड़ ने इस सीजन में अब तक खेले 10 मैचों में सबसे ज्यादा 509 रन बनाए हैं और उन्होंने ऑरेंज कैप भी अपने नाम कर लिया था जिस पर पहले विराट कोहली का कब्जा था। कोहली ने इस सीजन में अब तक खेल 10 मैचों में 500 रन बनाए हैं। ऋतुराज ने इस सीजन में अब तक खेले 10 मैचों में एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं साथ ही उनका औसत 63.62 का रहा है जबकि उनका स्ट्राइक रेट 146.68 का रहा है। 10 मैचों में उन्होंने 53 चौके और 15 छक्के लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 108 रन रहा है।

सीएसके के लिए बतौर कप्तान एक सीजन में सबसे ज्यादा रन

ऋतुराज गायकवाड़- 509 रन (अब तक खेले 10 मैचों में)- 2024
एमएस धोनी- 461 रन (18 मैचों में)- 2013
एमएस धोनी- 455 रन (15 मैचों में)- 2018