IPL 2024, RR vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 65वां मैच बुधवार (15 मई) को राजस्थान रॉयल्स(RR)और पंजाब किंग्स (PBKS)के बीच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का प्लेऑफ पर असर नहीं पड़ेगा। राजस्थान की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है। वह टॉप-2 में बने रहने के लिए यह मैच जीतना चाहेगी। वह 12 में से 8 मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है।
पंजाब की टीम का बोरिया बिस्तर पहले ही पैक हो चुका है। 12 में 4 मैच जीतकर अंक तालिका में सबसे नीचे है। जाहिर है दोनों टीमों के पास खोने के लिए कुछ नहीं है। ऐसे में अच्छे मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि कहीं इस मैच को मौसम की मार तो नहीं झेलनी पड़ेगी? इस मैच पर बारिश का साया तो नहीं है?
आईपीएल 2024 में बारिश दो मैचों का मजा किरकिरा कर चुकी है
आईपीएल 2024 में बारिश दो मैचों का मजा किरकिरा कर चुकी है। कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मैच में ओवर्स की कटौती हुई थी। वहीं अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस (GT) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मैच बारिश से धुल गया था। अब राजस्थान और पंजाब के बीच मैच की बात करें तो इसके बारिश से धुलने की संभावना नहीं है।
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स मैच में कैसा रहेगा मौसम
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। मैच की शुरुआत में तापमान 31 डिग्री के आसपास रहेगा। मैच के अंत तक तापमान 29 डिग्री तक पहुंच सकता है। मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा। हालांकि कुछ बादल छाए रह सकते हैं। आद्रता (Humidity) 70 से 80 फीसदी हो सकती है, जिससे ओस की संभावना है। पश्चिम दिशा से हल्की हवाएं चलती रहेंगी। मैच के दौरान मौसम के कारण कोई रुकावट नहीं होगी और मैच पूरे ओवर का होगा।